ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
टेक्नोलॉजी

Jio और Airtel का नॉक आउट पंच, Vi और BSNL हो गए ‘ढेर’

Reliance Jio ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में कदम रखने के साथ ही ग्राहकों की जरूरत को समझ लिया, जिस बात का फायदा कंपनी को अब तक मिल रहा है. हर महीने जियो नए-नए ग्राहकों को नेटवर्क से जोड़ती जा रही है जिस वजह से इस वक्त भारत में रिलायंस जियो के पास सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स की संख्या है.

जहां एक ओर जियो नेटवर्क से लोग जुड़ते जा रहे हैं तो वहीं वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियों की हालत खराब होती दिख रही है. हाल ही में ट्राई ने अप्रैल 2024 महीने का डेटा जारी किया है, चलिए जानते हैं कि अप्रैल में किस कंपनी ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स कमाए और गवाए हैं?

अप्रैल में रिलायंस जियो का हाल

TRAI डेटा के मुताबिक, अप्रैल में जियो ने 26 लाख 44 हजार 838 (2.64 मिलियन यानी) नए वायरलेस सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है. नए ग्राहकों को जोड़ने के बाद अब रिलायंस जियो के पास कुल 47,24,08,690 (47.24 करोड़) ग्राहक हो गए हैं.

अप्रैल में Airtel का हाल

भारती एयरटेल ने अप्रैल में 1 लाख 70 हजार 658 (0.17 मिलियन) नए वायरलेस सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है. एयरटेल कंपनी सब्सक्राइबर्स के मामले में दूसरे पायदान पर है, नए सब्सक्राइबर्स जुड़ने के बाद अब कंपनी के पास कुल 38,99,74,695 ग्राहक हैं.

Vodafone Idea का अप्रैल में हाल

ट्राई द्वारा जारी किए गए डेटा से पता चला है कि Vi ने अप्रैल में 6 लाख 47 हजार 620 ग्राहकों को गंवाया है. ग्राहकों को गंवाने के बाद अब वीआई कंपनी के पास कुल 20,47,11,113 (20.47 करोड़) सब्सक्राइबर्स हैं.

BSNL-MTNL का कैसा है हाल?

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अप्रैल में 1 लाख 55 हजार तो वहीं एमटीएनएल ने 67 हजार 668 ग्राहकों को गंवाया है. ग्राहकों को गंवाने के बाद अब बीएसएनएल के पास 90,90,5,664 (9 करोड़ से ज्यादा) सब्सक्राइबर्स हैं.

अप्रैल 2025 में कुल 134.8 लाख लोगों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए रिक्वेस्ट डाली थी. हर बार की तरह अप्रैल डेटा के हिसाब से भी रिलायंस जियो और एयरटेल का दबदबा बरकरार है लेकिन वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल की स्थिति सब्सक्राइबर्स गंवाने के बाद बुरी हो गई है.

Related Articles

Back to top button