ब्रेकिंग
आज विपक्षी सांसदों का चुनाव आयोग तक मार्च, EC ने कहा- 12 बजे 30 लोग मिलने आ जाएं पुनौरा धाम को मिलेगा सड़क, रेल और हवाई मार्ग, अयोध्या से सीधा होगा कनेक्ट ‘ऊपर तक देना पड़ता है…’ बिहार में जन्म प्रमाण पत्र के लिए कर्मचारी ने मांगी घूस, बताई वजह पहली बार कजरी तीज का व्रत कैसे करें? यहां जानें पूजा विधि और नियम सलमान खान के शो में दिखेंगी पहलगाम हमले में शहीद अधिकारी की पत्नी? हैं एल्विश की दोस्त मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को हरवा दिया, बाबर आजम के 0 पर आउट होने से भी बड़ी रही ये गलती करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, या घट गए गोल्ड के दाम…जानें अपने शहर का भाव WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर नेलपेंट रिमूवर खत्म हो जाए तो किन चीजों से छुड़ा सकते हैं नेल पॉलिश
दिल्ली/NCR

दिल्ली में यहां बनेगा स्काईवॉक, मेट्रो, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पहुंचना होगा आसान

कौशांबी बस अड्डे से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक स्काईवाक बनाया जाएगा. पीडब्ल्यूडी के मौजूदा फुटओवर ब्रिज के बराबर में ये स्काईवाक बनाया जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) इस स्काईवाक को बनाएगा. बताया जा रहा है कि ये स्काईवाक करीब 380 मीटर लंबा होगा. इस स्काईवाक पर लोग चढ़-उतर सकें, इसके लिए स्काईवाक पर एक तरफ एस्कलेटर (स्वचलित सीढ़ियां) और दूसरी तरफ लिफ्ट लगाई जाएंगी.

कौशांबी बस अड्डे से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक इस स्काईवाक के बन जाने के बाद नमो भारत स्टेशन, रेलवे स्टेशन ओर बस अड्डे तक आने-जाने वालों को आसानी होगी. उनको साफ सुथरा रास्ता मिलेगा. अभी रास्ते में जो फूट ओवर ब्रिज बना है वो बहुत खस्ता हालत में है. ब्रिज पर दोनों ओर पटरी पर सामान बेचने वालों के बैठने की वजह से रास्ता बाधित है. स्काईवाक के बन जाने के बाद यात्रियों को काउंटर पर ही टिकट भी मिल जाएगा.

नमो भारत स्टेशन से जो लोग कौशांबी बस अड्डा, आनंद विहार रेलवे स्टेशन जाना चाहेंगे उनको फायदा होगा. मेट्रो स्टेशन जाने वालों के लिए रास्ते का प्रवधान स्काईवाॅक पर होगा. अधिकारियों ने कहा कि इस स्काईवॉक के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. बता दें कि अभी गाजीपुरी-अप्सरा मार्ग पर फुट ओवर ब्रिज से लोग कौशांबी से आनंद विहार आते-जाते हैं.

फुटओवर ब्रिज पर अतिक्रमण

इस फुट ओवर ब्रिज से लोगों को गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे से आनंद विहार बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और नमो भारत स्टेशन तक जाने की सुविधा मिलती है, लेकिन कई सालों से इस फुट ओवर ब्रिज की हालत खस्ता है. इसमें लगी लिफ्ट काम नहीं करती. स्वचलित सीढ़ियां भी काम नहीं करतीं. फुटओवर ब्रिज पर पटरी वालों ने अतिक्रमण कर रखा है. ऐसे में यात्री इस पर सामान लेकर जाने से बचते हैं.

लोगों ने इस अतिक्रमण की शिकायतें भी की, लेकिन अतिक्रमण की समस्या दूर नहीं की गई. स्वचलित सीढ़ियां ठीक नहीं की गई. यही वजह है कि यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी स्कॉईवॉक बनाएगा.

Related Articles

Back to top button