ब्रेकिंग
आज लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे ₹1 हजार 859 करोड़… CM मोहन यादव देंगे राखी का गिफ्ट भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 1 लाख 75 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार अब MP में बनेंगे वंदे भारत-अमृत भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों के कोच, जानें कैसे मेक इन MP को साकार कर ... दूसरी औरत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पप्पू कनौजिया, चड्डी पहनकर पाइप से भागा, वायरल वीडियो ने खोली ने... घरेलू नौकरानी ने कर दिया बड़ा कांड! उड़ाए 6 लाख के जेवर, बॉयफ्रेंड संग गिरफ्तार खंडवा में दर्दनाक हादसा, पोकलेन की चपेट में आया युवक तीन हिस्सों में मिला शरीर, ग्रामीणों ने किया हं... जन विश्वास बिल 2.0 जल्द…CM मोहन यादव ने निवेश अनुकूल माहौल के लिए PM मोदी को दिया क्रेडिट कुबेरेश्वर धाम में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत, पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में शामिल होने आ... फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप
विदेश

पाकिस्तान में वीडियो बनाना गुनाह! टिकटॉक स्टार सना से पहले भी कई बेकसूरों की हो चुकी है हत्या

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सोमवार शाम एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जहां 17 साल की टिकटॉक स्टार सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये वारदात इस्लामाबाद के सेक्टर G-13/1 में उनके घर के अंदर हुई. सना के टिकटॉक पर 7.4 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स थे और वो युवाओं के बीच काफी पॉपुलर थीं. घटना के वक्त सना घर पर सिर्फ अपनी मौसी के साथ थीं. पिता सरकारी नौकरी में हैं और ड्यूटी पर बाहर थे, मां बाज़ार गई थीं और छोटा भाई छुट्टियों में चितराल गया हुआ था.

पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक, सना की मौसी ने बताया कि एक युवक उनसे मिलने आया था. दोनों के बीच थोड़ी बातचीत हुई. उसी दौरान सना ने कहा “यहां से जाओ, कैमरे लगे हैं. मैं पानी लेकर आती हूं.”बस उसी वक्त उस युवक ने सना को दो गोलियां मारीं, जो सीने में लगीं. मौके पर ही सना की मौत हो गई.

कातिल ‘काका’ निकला टिकटॉकर, 20 घंटे में हुआ गिरफ्तार

इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उमर हयात उर्फ ‘काका’ को फैसलाबाद से गिरफ्तार कर लिया. उमर खुद भी टिकटॉक पर एक्टिव था और उम्र 22-23 साल के बीच है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डाटा के जरिए आरोपी का पता लगाया गया. आरोपी हत्या के बाद कार से मोटरवे के रास्ते इस्लामाबाद से भाग गया था. उमर ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया है.

उसका दावा है कि वो सना का दोस्त था. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार और वारदात के वक्त पहने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. हालांकि अभी तक हत्या की असली वजह सामने नहीं आई है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. सना का शव पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है.

महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा, टिकटॉक बना बहाना

सना की हत्या कोई पहली घटना नहीं है. पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर एक्टिव लड़कियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. कुछ वक्त पहले खुशाब में एक टिकटॉकर लड़की को उसके कजिन ने मार डाला. पेशावर में एक महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की लाश उसके घर में मिली. जनवरी में क्वेटा में अमेरिका से लौटी एक किशोरी को उसके पिता ने टिकटॉक पर वीडियो बनाने के चलते मौत के घाट उतार दिया था.

पिछले साल सियालकोट में एक भाई ने अपनी बहन को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के कारण मार डाला था. इन सभी घटनाओं से ये तो साफ हो गया है कि पाकिस्तान में महिलाओं का सोशल मीडिया पर एक्टिव होना गुनाह है. सना की मौत ने ना सिर्फ सोशल मीडिया यूज़र्स को, बल्कि मानवाधिकार संगठनों को भी झकझोर कर रख दिया है

Related Articles

Back to top button