ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल
राजस्थान

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और जीप में टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत पांच की मौत, 6 बाराती जख्मी

राजस्थान में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. ये भीषण सड़क हादसा राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुआ है. यहां ट्रक और जीप की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में जीप पर सवार दूल्हा दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में आधा दर्दन से ज्यादा बाराती घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में शादी समारोह से एक परिवार के लोग वापस लौट रहे थे.

परिवार के लोग दुल्हन को विदा करने के बाद मनोहरपुर जा रहे थे. जीप में दूल्हा-दुल्हन और परिवार के कई सदस्य सवार थे. हादसा आज सुबह करीब 6:30 बजे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के जमवारामगढ़ के निकट दौसा मनोहरपुर हाइवे पर हुआ. जानकारी के अनुसार, हाईवे पर जीप और ट्रक की टक्कर आमने-सामने हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए.

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

जीप में सवार लोग चीख-पुकार करने लगे. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास के ग्रामीण हादसे वाली जगह पर पहुंच गए और बचाव का काम शुरू किया. साथ ही रायसर थाना पुलिस को हादसे के बारे में सूचना दी गई. सूचना पाकर पुलिस तुरंत हादसे वाली जगह पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से हादसे में घायल लोगों को बाहर निकाला.

घायलों में भी कई की हालत नाजुक

इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए चंदवाजी स्थित निम्स अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में जांच के बाद पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों में भी कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं मृतक लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिए गए हैं.

पुलिस कर रही जांच

हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम हो गया. हालांकि अब ट्रैफिक जाम खुल गया है और मार्ग सुचारु हो गया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि ये हादसा आखिर किन कारणों से हुआ. पुलिस मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने की भी कोशिश कर रही है.

Related Articles

Back to top button