ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
खेल

भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले स्टार खिलाड़ी चोटिल, आनन फानन में बुलाया गया 19 साल का गेंदबाज

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून 2025 से लीड्स में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले मेजबान इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. उनकी तेज गेंदबाजी इकाई पहले ही चोटों से परेशान थी, और अब जोश टंग भी चोटिल हो गए हैं. जोश टंग चोटिल होकर इंडिया ए के खिलाफ इंग्लैंड लॉयंस के दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के दौरान मैदान से बाहर चले गए थे. इस स्थिति में इंग्लैंड ने 19 साल के एक युवा तेज गेंदबाज को अपनी टेस्ट टीम में कवर के रूप में शामिल किया है.

इंग्लैंड की गेंदबाजी पर संकट

इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी पहले से ही कमजोर स्थिति में थी. उनके अहम तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण बाहर हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इसके अलावा, गस एटकिंसन भी जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे हैं. ऐसे में जोश टंग की चोट ने इंग्लैंड की चिंताओं को और बढ़ा दिया है. टंग ने भारत ए के खिलाफ नॉर्थम्प्टन में खेले गए अनौपचारिक टेस्ट में 20.3 ओवर में दो विकेट लिए थे, लेकिन दूसरी पारी में केवल चार ओवर फेंकने के बाद वह असहज दिखे और मैदान छोड़ना पड़ा. उनकी चोट की गंभीरता अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन इंग्लैंड ने जोखिम न लेते हुए एक युवा गेंदबाज बुलाने का फैसला किया.

इंग्लैंड ने इस युवा गेंदबाज को बुलाया

इंग्लैंड ने 19 साल के युवा तेज गेंदबाज एडी जैक को अपनी टेस्ट टीम में कवर के रूप में शामिल किया है. एडी जैक ने अभी तक सिर्फ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, दोनों भारत ए के खिलाफ, और दोनों ही ड्रॉ रहे थे. नॉर्थम्प्टन में खेले गए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में उन्होंने दो विकेट लिए थे. इतने कम अनुभव के बावजूद, इंग्लैंड ने इस युवा तेज गेंदबाज पर भरोसा जताया है, जो हैम्पशर के लिए खेलते हैं. जैक को अब क्रिस वोक्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इंग्लैंड की गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालने का मौका मिल सकता है.

वहीं, इंग्लैंड की टीम अब क्रिस वोक्स पर बहुत अधिक निर्भर है, जो हाल ही में चोट से उबरे हैं. लेकिन भारत जैसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ एक चुनौती हो सकती है. दूसरी ओर, भारत की टीम अपने मजबूत बल्लेबाजी क्रम और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों के साथ इस सीरीज में दबदबा बनाने की कोशिश करेगी. फैंस की नजर अब 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट पर टिकी है, जहां इंग्लैंड की अनुभवहीन गेंदबाजी के सामने भारत की बल्लेबाजी का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

Related Articles

Back to top button