ब्रेकिंग
फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? ‘2000 आरोपी हैं और 500 गवाह, सुनवाई के लिए स्टेडियम की जरूरत पड़ेगी’, किस केस में सुप्रीम कोर्ट ने क... मोदी ने लिया नाम तो ट्रंप पूरी सच्चाई बोल देगा… राहुल गांधी ने कहा- वो अभी ट्रेड डील में भी दबाएगा लद्दाख: गलवान के चारबाग इलाके में बड़ा हादसा, सेना के वाहन पर गिरी चट्टान, 2 अधिकारी शहीद और 3 गंभीर... सिद्धार्थ मल्होत्रा से भिड़ेंगे सैफ और संजय दत्त, 1 हफ्ते वाला ये प्लान कहीं बिगाड़ न दे ‘परमसुंदरी’... बेन स्टोक्स बाहर, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, ओवल टेस्ट से पहले बड़ा ऐलान चतुर खिलाड़ी निकला ईरान, चोरी-छुपे खरीद डाले 5 बोइंग एयरक्राफ्ट
देश

53 साल पुराना झगड़ा…चौथी क्लास में हुआ था विवाद, दो बुजुर्गों ने दोस्त का दांत तोड़कर लिया बदला

इंसान कभी-कभी रंजिश को लेकर सालों-साल मौके के तलाश में रहता है. लोग बचपन की यादों को पूरी उम्र भुला नहीं पाते हैं. ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया है. यहां के रहने वाले एक बुजुर्ग ने 53 साल बाद अपने दोस्त के दांत तोड़कर बदला लिया है. दरअसल बुजुर्ग का बचपन में अपने सहपाठी से लड़ाई हुई थी, जिसे वह अभी तक भुला नहीं सके थे.

जानकारी के मुताबिक, 62 साल के बुजुर्ग बालकृष्णन ने अपने बचपन के दोस्त और सहपाठी वीजे बाबू पर अचानक हमला कर दिया. दोनों लोगों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि बात पुलिस तक पहुंच गई. जिस वक्त ये घटना हुई उस दौरान तीन दोस्त एक साथ थे. बालकृष्णन ने बाबू का कॉलर पकड़ा और मैथ्यू ने बाबू के चेहरे और पीठ पर वार किया. जिसकी वजह से वीजे बाबू के दो दांत टूट गए. आनन-फानन में वीजे बाबू को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

53 साल बाद लिया बदला

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और वीजे बाबू से मामले की जानकारी ली. वीजे बाबू ने घटना के बारे में पुलिस को पूरी सच्चाई बता दी. उन्होंने बताया कि 1972 में जब वो क्लास 4 में थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर बालकृष्ण न से झगड़ा हो गया था. इसके बाद वो अपने साथी मैथ्यू वालियाप्लाक्कल के साथ हमारे ऊपर टूट पड़े थे. 1972 में हुआ विवाद कभी खत्म ही नहीं हुआ.

पुलिस को दी घटना की जानकारी

वहीं वीजे बाबू ने कहा कि विवाद के बाद हम लोग कई बार मिले. हम लोगों के बीच दोस्ताना व्यवहार रहा. हमें नहीं मालूम था कि बालकृष्ण ने पुरानी रंजिश को अंदर ही अंदर पाल रखा था. वीजे बाबू के बयान के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Related Articles

Back to top button