ब्रेकिंग
देह व्यापार का भंडाफोड़, मकान मालिक गिरफ्तार पंजाब के मंत्री के भतीजे सहित शिमला के स्कूल से तीन बच्चे लापता, मचा हड़कंप महानगर के इन इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लगेगा Power Cut दरिंदा पिता! 3 साल तक अपनी ही बेटी को बनाता रहा शिकार पंजाबियों हो जाएं तैयार, 11 से लेकर 13 अगस्त तक खड़ी हो सकती है बड़ी चुनौती! पंजाब के कई इलाकों में मंडराया संकट! लोगों में दहशत का माहौल स्कूलों में छुट्टियों को लेकर सख्त आदेश जारी, Students व Parents हो जाएं सावधान! पंजाब से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, कल से लगेगी मौज राजगढ़ में 5 सिलेंडर हुए ब्लास्ट, आग की लपटें देख मची चीख-पुकार लाड़ली बहनों के खाते में होगी नोटों की बारिश, भाईदूज पर सरप्राइज गिफ्ट
मध्यप्रदेश

सोनम रघुवंशी की राजदार ही पहुंचाएगी उसे जेल? राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस इन 2 गवाहों को करेगी कोर्ट में पेश

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम ने चाल तो चालाकी से चली थी. लेकिन जानती नहीं थी कि ऐसा करना उसे कितना महंगा पड़ सकता है. सोनम फिलहाल पुलिस रिमांड पर है. मेघालय पुलिस उसे और चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी .एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम को जेल उसी की राजदार पहुंचाएगी. दरअसल, मेघालय पुलिस को दो ऐसे गवाह हाथ लगे हैं जो कातिल सोनम रघुवंशी का एक-एक राज खोल देंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, राजा रघुवंशी मर्डर केस के जांच की अगली कड़ी में मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी के माता-पिता को बुला सकती है. पुलिस पहले यह देखेगी कि सोनम के बयान उसके माता-पिता से मिल रहें हैं या नहीं, अगर हां तो दोनों को कोर्टरूम लाया जाएगा. मेघालय पुलिस यह भी लेकर चल रही है कि सोनम कहीं से भी अपने बयान को उल्टा-सीधा या मढ़ा हुआ न पेश करे.

यह कहना गलत नहीं होगा कि सोनम के माता-पिता ही वो दो गवाह हैं जिन्हें राजा और सोनम रघुवंशी के रिश्तों के बारे में बारीकी से पता है. इन दोनों से मेघालय पुलिस को काफी राज पता चल सकते हैं.

कोर्ट में पुलिस क्या-क्या दिखाएगी सबूत

मेघालय पुलिस कोर्ट में CCTV फुटेज, होटल एंट्री रजिस्टर, मोबाइल लोकेशन डेटा और सोनम की कॉल रिकॉर्डिंग्स को भी जज के सामने बतौर सबूत रखेगी. सबूतों और गवाहों के बिनाह पर यह भी तय हो जाएगा कि सोनम के साथ 4 लोग थे या और लोगों को भी इस प्लानिंग के बारे में पता था. सोमवार यानि 16 जून को सोनम का साइकोलॉजी टेस्ट भी हो चुका है जिसमें सबकुछ सामान्य आया है.

राजा के भाई सचिन रघुवंशी की मांग

उधर दूसरी तरफ, राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी की मानें तो सोनम ने अपने 60 वर्षीय पिता की खातिर राजा की नरबलि दी है. क्योंकि सोनम के पिता देवी सिंह को पहले भी दो बार हार्ट अटैक आ चुका है. सोनम का परिवार तंत्र-मंत्र को मानता है. इसलिए उन्होंने राजा की नरबलि दी है. उन्होंने पुलिस से तांत्रिक कनेक्शन की गहराई से जांच करने की मांग की.

Related Articles

Back to top button