ब्रेकिंग
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा? ओवल टेस्ट के पहले ही दिन मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा मैच! तुर्की की रणनीति में बड़ा बदलाव, नहीं चाहता फिलिस्तीन पर हुकूमत करे हमास सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं... बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क
मध्यप्रदेश

‘सोनम कुछ नहीं बोलेगी, इसका एक ही इलाज…’, बहू की पुलिस रिमांड बढ़ी तो राजा रघुवंशी के भाई ने शिलांग कोर्ट से की ये मांग

राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने गुरुवार को सोनम रघुवंशी समेत पांचों आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश किया. उनकी पुलिस रिमांड गुरुवार को खत्म हुई थी. लेकिन पुलिस ने आगामी जांच के लिए कोर्ट से पांचों की रिमांड बढ़ाने की मांग की. कोर्ट ने इसे मंजूर किया और सोनम रघुवंशी एवं राज कुशवाह की कस्टडी दो दिन के लिए बढ़ा दी है. जबकि, अन्य तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा है. इस पर राजा के भाई ने निराशा जताई. कहा- इससे कुछ नहीं होगा. सोनम का नार्को टेस्ट होना चाहिए.

राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी का कहना है- जब सोनम ने 8 दिन की रिमांड में कुछ नहीं बताया तो वह दो दिन की रिमांड में क्या बता देगी? इसका बस एक ही इलाज है कि सोनम का नार्को टेस्ट करवाया जाए. क्योंकि इस हत्याकांड के पीछे कोई ना कोई और भी छुपा हुआ है, जिसको वो बचाने की कोशिश कर रही है और जिसका नाम सिर्फ नार्को टेस्ट के जरिए ही सामने आ सकेगा.

अब सामने नहीं आई हत्या की वजह

सचिन ने आगे कहा- मेघालय सरकार से मेरी एक ही अपील है कि एक बार सोनम का नार्को टेस्ट किया जाए क्योंकि उसने अब तक नहीं राजा को मारने की वजह नहीं बताई है. उसने यह तो बता दिया कि उसने मारा है, लेकिन यह नहीं बताया कि मारने के पीछे का कारण क्या है? यह हमें अब तक नहीं समझ आ रहा. हमें पूरी उम्मीद है कि इस मामले में पांच आरोपियों के अलावा भी कोई है और हम चाहते हैं कि उसका नाम सामने आना चाहिए और यह सिर्फ नार्को टेस्ट के जरिए ही संभव है.

तीन चेहरों का किया था जिक्र

राजा के भैया सचिन दुखी मन से कहा- जब मेरा भाई सोनम को पसंद ही नहीं था तो उसने गुमराह करके, इतनी चीजों को उलझाकर जबरदस्ती शादी क्यों की? और किसने उसकी जबरदस्ती शादी करवाई थी? यह सब नार्को टेस्ट में मालूम पड़ जाएगा. इससे पहले सचिन ने कहा था- मुझे शक है कि मामले में तीन और चेहरे भी शामिल हैं. हालांकि, सचिन ने इन तीन चेहरों का नाम नहीं लिया था. मगर ये जरूर कहा था कि तीन चेहरे जल्द ही सामने आएंगे और हत्याकांड की पूरी कहानी पलट जाएगी.

Related Articles

Back to top button