ब्रेकिंग
शारिक मछली के गुर्गों ने 10 साल तक जमाया कब्जा, अनीश भाई का दर्दनाक खुलासा मुख्यमंत्री मोहन यादव सीहोर में 2 अगस्त को 4 औद्योगिक इकाइयों का करेंगे भूमि-पूजन बाढ़ से प्रभावित गुना का दौरा करने पहुंचे जीतू पटवारी,ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज बुरहानपुर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला, युवती का गला रेतकर हत्या, आरोपी रईस गिरफ्तार स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश? अब सरकार ने वायरल हो रही खबरों पर दिय... 2015 में ड्राइविंग लाइसेंस, 2020 में पासपोर्ट बनवाया… जबलपुर में की शादी; अफगानी नागरिक सोहबत 10 साल... बॉलीवुड-साउथ के बीच टस से मस ना हुआ हॉलीवुड, 28 दिन में Jurassic World Rebirth ने की बंपर कमाई वॉशिंगटन सुंदर हिंदू हैं, तो उनका नाम ये क्यों रखा गया? मुरादाबाद: पड़ोसियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, चाचा बोला-आंखों के सामने भतीजे की तड़प-तड़पकर हु... दूसरा विकल्प भी है… बिहार में अगर NDA में हुई टूट तो क्या करेंगे राजभर?
मध्यप्रदेश

‘शादी राजा से ही होगी, नहीं तो…’, सोनम रघुवंशी किसकी जिद के आगे हारी, दे दी थी सरेआम वार्निंग

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी आज जिंदा होते… अगर सोनम रघुवंशी को जबरन शादी के लिए मजबूर न किया जाता. दरअसल, सोनम ने कहा था- मैं राजा से शादी नहीं करूंगी. लेकिन घर पर कोई ऐसा भी था, जिसने सोमन से साफ-साफ कह दिया था- शादी होगी तो बस राजा से ही होगी. नहीं तो मैं सुसाइड कर लूंगा. ये जिद किसी और की नहीं, बल्कि सोनम के पिता देवी सिंह की थी. वो चाहते थे कि सोनम की शादी राजा से ही हो.

बताया जा रहा है कि सोनम के पिता ने उसे साफ-साफ कह दिया था- हमें राजा का रिश्ता मंजूर है. तुम्हारी शादी मेरी ही मर्जी से होगी. और मैं चाहता हूं कि तुम राजा से शादी करो. बस यही मेरा फैसला है. सूत्रों के मुताबिक, सोनम के भाई गोविंद ने राजा को पसंद किया था और पिता देवीसिंह को बताया था कि लड़का और परिवार दोनों अच्छे हैं. इसके बाद पिता देवी सिंह ने सोनम-राजा की कुंडलियां मिलाई थीं.

शादी न करने की वजह बताई

जैसे ही कुंडली मिलान हुआ तो परिवार ने तय कर लिया कि सोनम की शादी राजा से ही होगी. इसके बाद से ही सोनम ने घर में झगड़ा करना शुरू कर दिया था. उसने माता-पिता से कहा था कि उसे राजा से शादी नहीं करना है. जब परिवार ने उससे इसकी वजह पूछी तो उसने बताया था कि भाई गोविंद के साथ बिजनेस में हाथ बंटाना चाहती है.

सोनम को लेकर पिता को शंका थी

सूत्रों का कहना है कि सोनम ने जब भाई के साथ बिजनेस में हाथ बंटाने की बात कही तो उसके इस जवाब से पिता देवी सिंह संतुष्ट नहीं थे उन्हें सोनम को लेकर कुछ शंका थी. इसलिए वे जिद पर अड़ गए कि शादी होगी तो उनकी मर्जी से. वह राजा के परिवार को शादी के लिए हामी भर चुके हैं. सोनम ने तब अपनी मां से कहा था- मैं शादी तो कर लूंगी, लेकिन इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा. इसके बाद जो हुआ वो तो सभी को पता है. 11 जून को दोनों की शादी हुई. 21 जून को वो हनीमून पर शिलांग पहुंचे. यहां सोनम ने तीन आरोपियों संग मिलकर राजा को मार डाला. हत्या का मास्टरमाइंड सोनम का प्रेमी राज कुशवाह निकला. फिलहाल पांचों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं. मामले में कार्रवाई जारी है.

Related Articles

Back to top button