ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
बिहार

मैं CM बनना चाहता हूं, खुलकर बोलें चिराग… तेजस्वी का पासवान पर तंज

केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में बिहार के आरा में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने पूरे बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी. उनके इस ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. वहीं अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चिराग के विधानसभा चुनाव लड़ने पर कटाक्ष किया है.

तेजस्वी यादव का कहना है कि चिराग पासवान खुलकर बोलें कि वो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि चिराग ये बात न करें कि बिहार बुला रहा है. एएनआई के एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान आरजेडी नेता ने कहा कि चिराग या किसी और को मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है तो इस बात को वो खुलकर बोलें कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि अब हमको बिहार बुला रहा है इस तरह की बात कर ड्रामा करने की क्या जरूरत है. तेजस्वी ने ये भी कहा कि क्या उन्हें इतने साल से बिहार से भगा दिया था.

पीएम और नीतीश पर तेजस्वी का हमला

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंटरव्यू के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के तमाम नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जैसा कलाकार इस देश में पैदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं और मीडिया को हाईजैक कर लिया गया है. नीतीश कुमार निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश थक चुके हैं बिहार में रिटायर्ड और भ्रष्ट अधिकारी सरकार चला रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर भी अपना पक्ष रखा और कहा कि निजी क्षेत्र में आरक्षण होना चाहिए. इसके अलावा भी और भी कई मुद्दों पर उन्होंने बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी.

बिहार की राजनीति में चिराग को दिलचस्पी

दरअसल बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. चिराग की पार्टी के सांसद अरुण भारती समेत कई नेता पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं. वहीं खुद चिराग ने भी कह चुके हैं कि पार्टी अगर चाहेगी तो वो विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि केंद्र से ज्यादा उनका मन बिहार की राजनीति में है. उनके इस बयान के बाद से सूबे की सियासत गरमा गई है.

Related Articles

Back to top button