ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
दिल्ली/NCR

दिल्ली में है मिनी लद्दाख, बर्फ तो नहीं लेकिन वाइब फुल मिलेगी, जानिए कैसे पहुंचें

दिल्ली वासी हैं तो भी शायद आपने यहां का हर कोना एक्सप्लोर न किया हो और अगर आप किसी और जगह के रहने वाले हैं तब तो इस शहर को समझने में आपको थोड़ा वक्त जरूर लगेगा, इसके लिए अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए. इससे न सिर्फ आप दिल्ली के रास्तों को बल्कि यहां के लोगों को भी समझ पाएंगे. दिलवालों की दिल्ली में कई ऐसी छुपी हुई खूबसूरत जगहें हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. यहां पर एक मिनी लद्दाख भी है. हां आपको पहाड़ों जैसी बर्फ की चादर देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन खूबसूरती और वाइब बिल्कुल लद्दाख वाली आएंगी. इसी वजह से ये जगह मिनी लद्दाख कहलाती है.

देश की राजधानी दिल्ली में हर रोज कई टूरिस्ट पहुंचते हैं, जिनमें विदेशियों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है. इसके अलावा बहुत सारे लोग यहां प्रवासी हैं जो काम की तलाश, अपने सपनों को पूरान करने से लिए यहां का रुख करते हैं. वजह जो भी हो अगर आप इस शहर में हैं तो घूमना तो बनता ही है. चलिए जान लेते हैं कि कहां है मिनी लद्दाख.

दिल्ली का मिनी लद्दाख

अगर आप दिल्ली में मिनी लद्दाख देखना चाहते हैं तो आपको सिरोही झील विजिट करना चाहिए, जिसे पानीकोट लेक के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर आप शहर की भीड़भाड़ से दूर सुकून के साथ प्राकृतिक वातावरण के बीच वक्त बिता सकते हैं. लोग इसके नजारों की तुलना पैंगोंग झील से भी करते हैं. मानसून में तो यहां आने का मजा दोगुना हो जाता है.

सुंदरता है कमाल

मिनी लद्दाख या फिर सिरोही झील का पानी काफी साफ है और नेचुरल ब्यूटी भी कमाल की है. ये छोटी सी प्राकृतिक झील हरियाली भरी पहाड़ियों से घिरी हुई है. दिल्ली वासी यहां पर अपने वीकेंड को एंजॉय कर सकते हैं. फैमिली के साथ आप यहां पर पिकनिक मना सकते हैं.

कैसे पहुंचें सिरोही झील

सिरोही झील फरीदाबाद में पड़ती है और दिल्ली से आपको 1 से 2 घंटे यहां पर पहुंचने में लगेंगे. इसके लिए आपको NH48 बल्लभगढ़-सोहना हाईवे से होकर जाना होगा. यहां से सिरोही गांव की तरफ से गुजरते हुए झील तक पहुंचेंगे. आप अपनी गाड़ी से जा सकते हैं या फिर गांव में जाकर थोड़ा वॉक करके यहां पहुंच सकते हैं. झील के पास कैंपिंग और रॉक क्लाइंबिंग जैसी एक्टिविटी भी कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button