ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
पंजाब

पंजाब-हिमाचल में भारी बारिश से सब्जियों की कीमतों में लगी आग, तीन गुना बढ़े दाम

जालंधर: बरसाती सीजन शुरू होते ही आम आदमी की थाली पर सब्जियां गायब होने लगी है। खेत-खलिहानों में बारिश का पानी जम गया है। बरसात के चलते मकसूदां सब्जी मंडी में बाहर से आने वाली सब्जियों की आमद कम होने के चलते आज कल सब्जियों के दामों में आग लगी हुई है, जिसके चलते आम जीवन के उपयोग में आने वाली सब्जियां तीन गुणा महंगी हो गई है। वहीं खुदरा सब्जी विक्रेता मनमाने भाव से सब्जियां बेच रहे हैं।

पंजाब और हिमाचल के कई इलाकों में लगातार हो रही है मूसलाधार बरसात ने मौसम का मिजाज तो ठंडा कर दिया है लेकिन रोजाना उपयोग में आने वाली सब्जियों की आवक में कमी तथा यातायात सुचारू रुप से न होने के कारण सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। बारिश के कारण हरी सब्जियां ‘लाल’ (महंगी) हो गई हैं। मकसूदां सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक कम होने से व्यापारियों में भी अपने व्यवसाय को लेकर चिंचित है। सब्जियों की आवक में 40 से 50 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि हिमाचल में खेतों में पानी भर जाने के कारण सब्जियों की फसलें नष्ट हो गई हैं।

जानकारों की मानें तो मकसूदां सब्जी मंडी में प्रतिदिन 300 से 500 गाड़ियां सब्जियों की आती थीं, अब जबकि दो दिनों से मात्र 200 से 300 गाड़ियां सब्जियों की आ रही हैं। मकसूदां सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान महेन्द्रजीत सिंह शंटी बत्तरा का कहना है कि बारिश के मौसम में खासकर भारी बारिश के कारण सब्जियों की फसलें खराब हो गई है, जिससे मंडी में उनकी उपलब्धता कम हो जाती है। जब आपूर्ति कम होती है तो कीमतें बढ़ जाती हैं, क्योंकि मांग अभी भी उतनी ही रहती है। इसके अलावा बारिश के कारण परिवहन में भी समस्याएं आती हैं, जिससे सब्जियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना मुश्किल हो जाता है, जिससे भी कीमतें बढ़ती हैं। उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों से सब्जियों की आपूर्ति न के बराबर हो रही है। उन्होंने कहा कि बाढ़ व भूस्खलन से हिमाचल की कई सड़कें बंद पड़ी हैं। कुल्लू व लाहौलस्पति से भी सप्लाई प्रभावित हो रही है। इसलिए, बारिश के मौसम में हरी सब्जियों के दाम बढ़ना एक सामान्य घटना है।

Related Articles

Back to top button