ब्रेकिंग
Punjab Police ने कांगड़ा के व्यक्ति को किया गिरफ्तार, हैरान करेगा मामला पंजाब का युवक New Zealand में बना पुलिस अफसर, परिवार में खुशी का माहौल BJP काउंसलरों का धरना दूसरे दिन भी जारी, की जा रही यह मांग Canada-Australia जाने का पंजाबियो का टूटा सपना? हैरान करेगी पूरी खबर बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने आए युवकों ने पेट्रोल पंप पर किया विवाद, माचिस जलाकर दी आग लगाने की धमकी ऑनलाइन गेमिंग में गंवा बैठा 3000 रुपये, मां ने डांटा तो फंदे से लटक गया 13 साल का अंकलन… लाश देख भाई... सीएम मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, बदल जाएगी सीहोर की सूरत, मिले 2000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी का शीघ्र ही होगा प्रदेश आगमन : मुख्यमंत्री मोहन यादव शारिक मछली के गुर्गों ने 10 साल तक जमाया कब्जा, अनीश भाई का दर्दनाक खुलासा मुख्यमंत्री मोहन यादव सीहोर में 2 अगस्त को 4 औद्योगिक इकाइयों का करेंगे भूमि-पूजन
उत्तरप्रदेश

हरिद्वार के बाद अब बाराबंकी में… औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत; 29 घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. ये हादसा रविवार रात को जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित पौराणिक औसानेश्वर महादेव मंदिर में हुआ. औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच रात 12 बजे के बाद जलाभिषेक शुरू हुआ था. इसी दौरान करीब 2 बजे मंदिर परिसर में अचानक करंट फैल गया.

करंट फैलने के कारण भगदड़ मच गई. घटना के दौरान श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार के बीच लोग इधर-उधर भागने लगे. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत की सूचना है, जबकि 29 लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए पहले से ही पुलिस फोर्स मौजूद थी, लेकिन हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

सभी घायलों को एंबुलेंस से हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जबकि कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. डीएम ने बताया कि कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया.

घटना के बाद मंदिर के हालात सामान्य

इसी कारण करंट फैला और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में 29 लोग घायल हैं, दो की हालात को गंभीर देखते हुए बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल रहे रहे हैं. इस घटना के बाद औसानेश्वर महादेव मंदिर के हालात सामान्य हैं. घटना के बाद मंदिर में आए लोग नियमित तरीके से दर्शन-पूजा कर रहे हैं. यह घटना कैसे हुई इसकी जांच अभी की जा रही है.

मनसा देवी मंदिर में करंट की अफवाह से ही मची थी

गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मनसा देवी मंदिर में ये भगदड़ करंट दौड़ने की अफवाह से चलते मची. मंदिर में सावन के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी. इस बीच करंट आने की अफवाह फैल गई. इस कारण लोग बचने के चक्कर में एक-दूसरे पर चढ़ने लगे.

बता दें कि औसानेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है. श्रद्धालु यहां महादेव के दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. पुरातत्व विभाग के अनुसार, यह औसानेश्वर महादेव मंदिर लगभग 450 वर्ष पुराना है और ढाई एकड़ क्षेत्र में फैला है.

Related Articles

Back to top button