ब्रेकिंग
2015 में ड्राइविंग लाइसेंस, 2020 में पासपोर्ट बनवाया… जबलपुर में की शादी; अफगानी नागरिक सोहबत 10 साल... बॉलीवुड-साउथ के बीच टस से मस ना हुआ हॉलीवुड, 28 दिन में Jurassic World Rebirth ने की बंपर कमाई वॉशिंगटन सुंदर हिंदू हैं, तो उनका नाम ये क्यों रखा गया? मुरादाबाद: पड़ोसियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, चाचा बोला-आंखों के सामने भतीजे की तड़प-तड़पकर हु... दूसरा विकल्प भी है… बिहार में अगर NDA में हुई टूट तो क्या करेंगे राजभर? ‘चुड़ैल ने मांगी लिफ्ट, नजरें मिलीं तो मेरे बेटे की हो गई मौत…’, पिता ने सुनाई प्रयागराज के कब्रिस्त... हर रोज 8 भारतीयों को अमेरिका से भेजा जा रहा वापस, बाइडेन के समय सिर्फ इतना था आंकड़ा भारत नहीं इन देशों में देना पड़ता है सबसे ज्यादा टैक्स, लिस्ट में इतने नाम हैं शामिल सावधान! ‘Digital Arrest’ के जाल में फंसी डॉक्टर, 19 करोड़ रुपए की लगी चपत अगस्त में होगी धन की बारिश, इन दो तिथियों पर बनेंगे शुभ संयोग, महालक्ष्मी करेंगी कृपा!
मध्यप्रदेश

ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले, निचले क्षेत्र में घाटों से दुकानों को हटाया

खंडवा। वर्तमान में ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 195.18 मीटर है। सोमवार सुबह बांध के नौ गेट खोलकर 1614 क्यूमेक्स और विद्युत गृह से 1896 क्यूमेक्स अर्थात कुल 3510 क्यूमेक्स पानी बांध के निचले क्षेत्र में छोड़ा जा रहा है। इससे बांध का जलस्तर नियंत्रित नहीं होने पर मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे से गेटों की संख्या बढ़ाकर 14 कर दी गई है।

ओंकारेश्वर बांध के 23 में से 14 रेडियल गेटों से लगभग 4172 क्यूमेक्स और पावर हाउस से 1896 क्यूमेक्स सहित कुल 6068 क्यूमेक्स पानी छोड़ने से ओंकारेश्वर में नर्मदा के सभी घाट जलमग्न हो गए हैं।

स्नान पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है। ओंकारेश्वर पावर स्टेशन के बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर दो बजे से अपस्ट्रीम में स्थित इंदिरा सागर बांध के 20 में से खुले हुए 12 गेट की ऊंचाई बढ़ा दी गई है।

इन गेटों से लगभग 4236 क्यूमेक्स और पावर हाउस से 1840 क्यूमेक्स सहित कुल 6076 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए दोपहर में ओंकारेश्वर बांध के गेटों की संख्या बढ़ाई गई है।

नर्मदा के जलस्तर को देखते हुए बांध के डाउनस्ट्रीम में जनसामान्य को नदी के किनारों से दूर रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। नगर परिषद ओंकारेश्वर द्वारा घाटों से दुकानों को हटवाया गया है।

Related Articles

Back to top button