साईं बाबा पर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ने ये क्या कह दिया? मचा बवाल

“अगर आप साईं बाबा की पूजा करते रहे हैं तो कोई बात नहीं, लेकिन अब आप जाग जाइए. साईं बाबा मुसलमान हैं, अगर आपके पास उनकी मूर्ति है तो उसे कुएं में डाल दो और फोटो है तो उसे आग लगा दो. हमें किसी भी ईर पीर की पूजा नहीं करना है, हमें सिर्फ 84 करोड़ देवताओं को ही पूजना है….” यह विवादित बयान निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी महाराज ने उज्जैन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान दिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बयान का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है. इन दिनों मध्य प्रदेश के उज्जैन में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा चल रही है. श्रीमद् भागवत कथा के दौरान महाराज जी भगवान श्री कृष्ण की अनेक लीलाओं का वर्णन कर रहे हैं, लेकिन कथा के दौरान उनके साईं बाबा पर दिए गए एक बयान ने बवाल मचा दिया.