ब्रेकिंग
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा? ओवल टेस्ट के पहले ही दिन मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा मैच! तुर्की की रणनीति में बड़ा बदलाव, नहीं चाहता फिलिस्तीन पर हुकूमत करे हमास सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं... बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क
पंजाब

पंजाब के कर्मचारियों का बदला Duty Time, जानें शाम कितने बजे तक करना होगा काम

चंडीगढ़: रक्षाबंधन के त्यौहार ने पंजाब में डाक विभाग को भी पूरी तरह से सतर्क कर दिया है। 9 अगस्त को मनाए जाने वाले भाई-बहन के इस प्यार के पर्व के लिए बहनों ने विदेशों में रहने वाले अपने भाइयों को राखियां भेजनी शुरू कर दी हैं। इस त्योहार को लेकर डाकघरों में गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। विदेश भेजी जाने वाली राखियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए डाक विभाग ने पंजाब में कर्मचारियों की ड्यूटी टाइमिंग में बदलाव किया है। अब मुख्य डाकघरों में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक काम हो रहा है।

जी.पी.ओ. में विशेष काउंटर और रोज़ाना चेकिंग
जनरल पोस्ट ऑफिस (GPO) में राखियों के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं और भेजी गई राखियों की तुरंत प्रोसेसिंग के लिए रोज़ाना जांच की जा रही है। अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, रोमानिया, दुबई जैसे देशों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि राखियां समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। यह व्यवस्था न सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत कर रही है, बल्कि डाक विभाग की सक्रियता भी दर्शा रही है।

डाक विभाग की विशेष व्यवस्था, ड्यूटी घंटे भी बढ़े
रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए पंजाब के डाकघरों में कर्मचारियों के ड्यूटी टाइम में बदलाव किया गया है। अब कर्मचारी सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ड्यूटी निभा रहे हैं। राखी डाक की बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

राखी के लिए विशेष ड्रॉप बॉक्स, रोज़ाना जांच
GPO में विशेष रूप से एक ‘राखी ड्रॉप बॉक्स’ लगाया गया है। इसमें डाली गई राखियों की रोज़ाना जांच और छंटाई की जाती है ताकि उन्हें देश और विदेश में सही समय पर भेजा जा सके।

20 हज़ार से अधिक राखियां भेजी जा चुकी हैं
डाक विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक 20 हज़ार से अधिक राखियां भेजी जा चुकी हैं। प्रतिदिन लगभग 800 राखियों को देश के विभिन्न हिस्सों और विदेशों में भेजा जा रहा है।

विदेश भेजने के लिए विशेष काउंटर और ज़रूरी प्रबंध
पोस्टमास्टर सुधीर कुमार के अनुसार अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, रोमानिया, दुबई आदि देशों के लिए विशेष लॉजिस्टिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। चंडीगढ़ स्थित GPO में 4 विशेष काउंटर खोले गए हैं, जहां राखी को तुरंत रजिस्टर कर भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाती है।

एक महीने पहले शुरू हुई तैयारियां
सुधीर कुमार ने बताया कि डाक विभाग ने एक महीना पहले ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं। इसी कारण अब राखियां 7 दिनों में विदेशों में पहुंच रही हैं, जबकि पहले इसमें 10-15 दिन लगते थे।

भाई-बहन के जज़्बातों को जिम्मेदारी से पहुंचा रहा है डाक विभाग
राखी केवल धागा नहीं, बल्कि प्यार, सुरक्षा और यादों का बंधन है। विदेशों में रहने वाले भाइयों के लिए बहनों द्वारा भेजी गई राखियों को सही समय पर पहुंचाकर डाक विभाग इस रिश्ते की गरिमा को बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहा है।

Related Articles

Back to top button