उत्तरप्रदेश
शरीर पर किया पेशाब, प्राइवेट पार्ट पर मारे डंडे…2 घंटे तक टॉर्चर, हापुड़ में बिल्डर के साथ हैवानियत

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बिल्डर को बंधक बनाकर दो घंटे तक यातनाएं दी गईं. सात लोगों ने बिल्डर को कमरे में कुर्सी से बांध दिया. फिर तमंचा उनकी कनपटी पर रख बुरी तरह उनकी पिटाई की. इतना ही नहीं आरोपियों ने बिल्डर पर पेशाब किया. उनके प्राइवेट पार्ट में डंडे मारे. पीड़ित बिल्डर का नाम पवन कुमार है. ये पूरा मामला हापुड़ मार्ग स्थित मोदीपोन कॉलोनी का है.
मामले की शिकायत करने पर बिल्डर को जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद भी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की. पीड़ित बिल्डर नगर की सुभाष विहार कॉलोनी का रहने वाला है. बिल्डर ने बताया कि उनके पास एक कर्मचारी काम करता था. बिल्डर ने कर्मचारी पर उनके ऑफिस से एक लाख रुपये की नकदी और पांच लाख रुपये के गहने चोरी का आरोप लगाया.