ब्रेकिंग
MP-राजस्थान और पंजाब में बाढ़ राहत में जुटी सेना, बचाए गए 100 से ज्यादा लोग किसने किया रेप? मानसिक रूप से बीमार लड़की भूल गई नाम, 8 महीने की प्रेग्नेंट… 100 लोगों में से कैसे प... स्कूल फीस रेग्यूलेट करने वाला बिल लाएगी रेखा सरकार, इस सत्र में करेगी पेश दिल लेफ्ट में नहीं सेंटर में, लिवर और फेफड़े भी इधर-उधर… 45 साल बाद खुला शरीर की अनोखी बनावट का राज सांप ने महिला को काटा, सड़क न होने से नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस… 8 किमी कंधे पर उठाकर ले गए अस्पताल, म... सायरन वाली गाड़ी से आए दो युवक, खुद को SOG बताकर टोल टैक्स से बचे; क्या हुई कार्रवाई? उनके साथ ऐसा क्यों किया और किसके लिए किया? मालेगांव विस्फोट मामले में बरी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पु... DNA रिपोर्ट देख लीजिए, ये सचिन का बेटा है… अब राजा रघुवंशी का परिवार सवालों में, महिला ने लगाए गंभीर... ताकि तेजस्वी वाली गलती न हो… वोटर लिस्ट में आप भी देख सकते हैं दूसरों का नाम, ये है तरीका कर्नाटक: पूर्व PM देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्रकैद की सजा, 10 लाख रुपए का जुर...
विदेश

हर रोज 8 भारतीयों को अमेरिका से भेजा जा रहा वापस, बाइडेन के समय सिर्फ इतना था आंकड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में कई बातों और फैसलों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. चाहे वो अवैध प्रवासियों का मामला हो या फिर दूसरे देशों पर टैरिफ लगाने का मामला हो. हर बार वे किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप प्रशासन ने 1700 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया है. ये आंकड़े बाइडन सरकार की तुलना में तीन गुने से भी ज्यादा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रेप के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन के आंकड़ों में तेजी देखने को मिली है. मौजूदा सरकार और पुरानी सरकार की तुलना की जाए तो ये आंकड़े तीन गुने से भी ज्यादा हैं. छह महीनों के भीतर ही अमेरिका से 1703 लोगों को भारत वापस भेजा गया है.

हर दिन 8 भारतीयों को किया जा रहा डिपोर्ट

जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका से भारतीय नागरिकों के निर्वासन में तेजी देखने को मिल रही है. जो बाइडेन प्रशासन के दौरान देखे गए दैनिक औसत से लगभग तिगुना है. विदेश मंत्रालय (MEA) के आंकड़ों के अनुसार, इस साल केवल साढ़े छह महीनों में 1,703 भारतीयों को निर्वासित किया गया है. लगभग हर दिन आठ, जबकि जनवरी 2020 और दिसंबर 2024 के बीच औसतन तीन प्रतिदिन थे. यह तेजी पिछले साढ़े पांच सालों में दर्ज किए गए सभी भारतीयों के निर्वासन का लगभग एक चौथाई है, जिनकी कुल संख्या 7,244 है.

गड़बड़ी को लेकर अमेरिका सख्त

अमेरिकी विदेश विभाग ने वीजा धारकों को एक चेतावनी जारी की थी. इसमें कहा गया था “हम वीज़ा धारकों की लगातार जांच करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सभी अमेरिकी कानूनों और आव्रजन नियमों का पालन कर रहे हैं. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम उनके वीजा रद्द कर देंगे और उन्हें निर्वासित कर देंगे. पिछले कुछ दिनों में देखने को मिला है कि अमेरिका ने अपने वीजा नियम और भी सख्त किए हैं.

कब-कब डिपोर्ट किए गए भारतीय?

इस साल में अब तक 1,703 निर्वासनों में से 864 व्यक्तियों को अलग-अलग अमेरिकी एजेंसियों की तरफ से आयोजित चार्टर और सैन्य उड़ानों से वापस भेजा गया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा ने 5, 15 और 16 फ़रवरी को सैन्य उड़ानों के ज़रिए 333 भारतीयों को वापस भेजा था. 19 मार्च, 8 जून और 25 जून को 231 अन्य लोगों को आईसीई चार्टर प्लेन से डिपोर्ट किया गया. गृह सुरक्षा विभाग ने 5 और 18 जुलाई को 300 और भारतीयों को डिपोर्ट किया है.

अमेरिका जिस तरीके से अवैध प्रवासियों को निशाना बना रहा है, उसको लेकर कई देशों ने आपत्ति जताई है. इसके बाद भी ट्रंप का रुख साफ है कि वे किसी भी अवैध प्रवासी को अमेरिका में नहीं रहने देंगे.

Related Articles

Back to top button