ब्रेकिंग
जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें... गुजरात में बड़ा सियासी फेरबदल! भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट ने ली शपथ, पूरी हुई 25 मंत्रियों की लिस्ट...
मनोरंजन

इधर ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ‘सैयारा’-‘सन ऑफ सरदार 2’ का बजाया बैंड, उधर रवीना टंडन के पति की आ गई मौज!

2025 में अबतक कई फिल्में आ चुकी हैं. पर जुलाई महीने में आईं दो फिल्मों ने सबसे ज्यादा सबका ध्यान खींचा. एक तरफ ‘सैयारा’ का जादू चल पड़ा, तो दूसरी ओर Mahavatar Narsimha अब भी तारीफें बटोर रही हैं. यह एक एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म है. जिसका एनिमेशन खूब पसंद किया जा रहा है. 4 करोड़ में बनी फिल्म सिर्फ 9 दिनों में ही कई गुना ज्यादा पैसे छाप चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं हिंदी में इस फिल्म का जलवा ऐसे ही देखने को नहीं मिला. इसके पीछे रवीना टंडन के पति का हाथ है.

जल्द ही यह साउथ फिल्म भारत से 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. 9 दिनों में 67.95 करोड़ कमा लिए हैं. दूसरे शनिवार भी फिल्म ने अच्छी कमाई की. हालांकि, नॉर्थ इंडिया में फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम से ज्यादा हिंदी में कारोबार कर रही है. लेकिन इसका जितना क्रेडिट फिल्म को जाता है, उतना ही रवीना टंडन के पति को. जो हैं अनिल थडानी.

रवीना टंडन के पति की मौज कैसे?

यह फिल्म पहले ही ‘सैयारा’ को पीछे छोड़ चुकी है. वहीं 1 अगस्त को रिलीज हुई अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ को भी इस फिल्म से पूरी-पूरी टक्कर मिल रही है. वजह है हिंदी में फिल्म के बढ़ते क्रेज को देखते हुए शोज में कमी नहीं आई है. जिससे बाकी बॉलीवुड फिल्मों का काम खराब हो रहा है. और यह हुआ अनिल थडानी की वजह से. जो रवीना टंडन के पति होने के साथ ही AA फिल्म्स के मालिक भी हैं. दरअसल उनका नाम देश के सबसे बड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स में गिना जाता है. जिन्होंने इस फिल्म के नॉर्थ इंडिया थिएट्रिकल राइट्स खरीदे हैं. आसान शब्दों में आपको कहूं तो नॉर्थ इंडिया में इस फिल्म को दिखाने की जिम्मदारी AA फिल्म्स के कंधों पर है.

अब क्योंकि फिल्म हिंदी में अच्छा परफॉर्म कर रही है, तो इससे बेहतर क्या होगा? खासकर हिंदी से ही फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है. लगातार फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. गौरतलब है कि पुष्पा 2 के थिएट्रिकल राइट्स भी अनिल थडानी की कंपनी ने ही खरीदे थे. जिस फिल्म ने हिंदी में भौकाल काट दिया था. यूं तो महावतार नरसिम्हा को लेकर शुरुआत में खास बज नहीं था. पर होम्बले की फिल्म कैसी होती है, यह पूरी दुनिया जानती हैं. और पहले भी उनकी फिल्मों के नॉर्थ इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स एए फिल्म्स ने ही खरीदे हैं. जिसमें कांतारा शामिल है. तो विश्वास अब फायदा भी पहुंचा रहा है. पहले हफ्ते के बाद सिर्फ हिंदी से ही अकेले 32.45 का कारोबार हुआ था. जो लगातार बढ़ रहा है.

अब भी जलवा बरकरार है

महावतार नरसिम्हा को बुक माय शो पर अब भी धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. जो सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 और बाकी फिल्मों से ज्यादा है. पिछले एक घंटे में फिल्म के 13 हजार 87 टिकट बिक चुके हैं. जो सुबह 9 बजे से पहले के आंकड़े हैं. लगातार इनमें बदलाव हो रहा है.

Related Articles

Back to top button