ब्रेकिंग
ईशाकनगर में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे आयुष मंत्री डॉ. ... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन
बिहार

औरंगाबाद: दुकान पर बैठे थे बुजुर्ग चाचा, भतीजे ने आकर पेट में घोंपा चाकू, फिर हुआ फरार

बिहार के औरंगाबाद में एक भतीजा अपने ही चाचा की जान का दुश्मन बन गया. उसने अपने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया. भतीजे ने चाचा के पेट में चाकू मारकर उन्हें खून से लहूलुहान कर दिया. ये मामला माली थाना क्षेत्र के सुंदरगंज गांव से सामने आया है, जहां घायल चाचा की पहचान 75 साल के बैजनाथ शाव के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि आपसी रंजिश में भतीजे ने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया.

भतीजे के हमले के बाद चाचा बैजनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन आनन फानन में बैजनाथ को औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर गए और इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने बैजनाथ की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, जिसके बाद परिजन बैजनाथ को वाराणसी लेकर गए. अब वाराणसी में बैजनाथ का इलाज चल रहा है.

आपसी रंजिश के चलते किया हमला

हालांकि घटना को लेकर परिजनों से बात की गई तो वह कुछ भी बोलने से कतराते नजर आए. पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है, जो चाचा पर हमला कर मौके से फरार हो गया था. आरोपी भतीजे की पहचान भोला के रूप में हुई है, जिसे ढूंढ़ने की कोशिश पुलिस कर रही है. बताया जा रहा है कि भोला ने बैजनाथ पर आपसी रंजिश में हमला किया. हालांकि, भोला की गिरफ्तारी के बाद ही इसकी असली वजह सामने आ पाएगी.

पिता की दूसरी शादी से नाराज था युवक

गांव वालों ने बताया कि भोला के पिता ने कुछ साल पहले दूसरी शादी कर ली थी, लेकिन ये बात भोला को पसंद नहीं आई थी, जिस वजह से वह पिता से नाराज चल रहा था. वह पिता की शादी का विरोध कर रहा था तो उसके पिता प्रयाग साव और चाचा बैजनाथ ने उसे घर से निकाल दिया था. इसके बाद वह अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहने लगा था. भोला इंजीनियर है और उसकी अभी शादी नहीं हुई है.

भोला के पिता प्रयाग साव और बैजनाथ चार भाई हैं. बैजनाथ भाइयों में सबसे बड़े हैं और वह भोला के पिता के साथ मिलकर किराना का थोक कारोबार करते हैं. दोनों भाई मिलकर एक दुकान चलाते हैं. घटना के दिन बैजनाथ दुकान पर बैठे थे. तभी भोला आया और उसने बैजनाथ से बहस शुरू कर दी. इसी बहस में उसने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया.

Related Articles

Back to top button