ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
खेल

बेटिंग एप मामला: ED के ऑफिस में सुरेश रैना, PMLA के तहत हो रही पूछताछ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने एक नामी ऑनलाइन बेटिंग एप 1xBet से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेश हुए. सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने रैना को समन जारी किया था, जिसके बाद सुरेश रैना दिल्ली स्थित ईडी हेड क्वार्टर में अपना बयान दर्ज करवाने पहुंचे.

एजेंसी के मुताबिक, सुरेश रैना का नाम इस मामले में उनके कुछ विज्ञापनों और एंडोर्समेंट्स के कारण जोड़ा जा रहा है. ईडी की टीम ने रैना से 1xBet एप के साथ उनके संबंधों, एंडोर्समेंट डील और किसी भी वित्तीय लेन-देन की पूरी जानकारी मांगी. यह पूछताछ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत हुई.

ईडी कार्यालय में जाते सुरेश रैना:

रिसीवर का नाम और डिटेल रोज बदल जाता था

जांच में सामने आया कि जब एप यूजर द्वारा पेमेंट की जाती थी तो रोजाना रिसीवर का नाम और डिटेल बदल जाता था, लेकिन बाद में पैसा रूट कर इसी 1xBet के अकाउंट में पहुंच जाता था, जिसके बाद ED को शक हुआ. साथ ही पैसा इस बेटिंग एप के अकाउंट से विदेश में रूट हो रहा था.

सुरेश रैना के अलावा, कई अन्य हस्तियों के नाम भी इस अवैध

ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग एप्स के प्रमोशन से जुड़े मामलों में सामने आए हैं. ईडी की जांच का दायरा कई करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी तक फैला हुआ है. जांच एजेंसी इन प्लेटफॉर्म्स के प्रमोटर्स और उससे जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है.

सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. हालांकि, ईडी की ओर से फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि रैना के खिलाफ कोई सीधा आपराधिक मामला दर्ज किया गया है या उनसे फिलहाल सिर्फ जानकारी के लिए पूछताछ की गई है.

Related Articles

Back to top button