ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां को झुककर किया प्रणाम… बाबा रामदेव ने ऐसे दी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरू शिबू सोरेन के संस्कार भोज में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए. योग गुरु बाबा रामदेव के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह भी शिबू सोरेन के संस्कार भोज में नमेरा पहुंचे. जहां उन्होंने झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार से मुलाकात की और सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने 4 अगस्त को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार उनके बेटे हेमंत सोरेन ने अपने पैतृक गांव नेमरा में किया था. शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार से संबंधित सभी पूरे काम विधि विधान के साथ नमेरा में ही किए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट

झारखंड मुख्यमंत्री आवास ने संस्कार भोज में बाबा रामदेव और रक्षा मंत्री राजनाथ की उपस्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की. जिसमें लिखा गया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के संस्कार भोज में शामिल होने हेतु बाबा रामदेव नेमरा पहुंचे. बाबा रामदेव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. बाबा रामदेव ने नेमरा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन का चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद भी लिया.

यहां देखे पोस्ट:

सुरक्षा के लिए की गई थी कढ़ी व्यवस्था

शिबू सोरेन के संस्कार भोज में लाखों की संख्या में मेहमान और आगंतुक आए. सिर्फ झारखंड से ही नहीं बल्कि आस-पास के राज्यों से भी कई नामी लोग इस संस्कार भोज में शामिल हुए. संस्कार भोज में लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 2500 से अधिक पुलिस तैनात की गई. साथ में ही पार्किंग से आगंतुकों को लाने और ले जाने के लिए 300 से भी अधिक ई रिक्शा चलवाए, जिससे आने-जाने वाले लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न हो.

2 लाख से भी अधिक लोगों का था इंतजार

शिबू सोरेन के संस्कार भोज में करीब दो लाख से भी अधिक लोगों के लिए इंतजाम किया गया था. भोज में पहुंचे लोगों के लिए 12 तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनवाए गए थे. शाकाहारी और मांसाहारी लोगों के लिए खाने के अलग इंतजाम थे. व्यंजन में दाल-चावल से लेकर मछली फ्राई और मटन समेत कई स्वादिष्ट पकवान शामिल थे.

Related Articles

Back to top button