मध्य प्रदेश की महिलाएं पी रहीं सबसे ज्यादा शराब… जीतू पटवारी के आरोप पर बोली BJP- ये घोर अपमान कर रहे

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है. अध्यक्ष जीतू पटवारी का आरोप है कि सबसे ज्यादा शराब मध्य प्रदेश की महिलाएं पीती हैं. उन्होंनेकहा,लाडली बहन योजना के नाम पर वोट लिए गए और आज वही लाडली बहन सबसे ज्यादा नशा कर रही हैं. पटवारी ने आरोप लगाया कि पूरे देश में शराब की सबसे ज्यादा खपत मध्य प्रदेश में है.
जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि ड्रग्स के मामले में प्रदेश ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इन हालातों के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, अगर आपका बेटा बेरोजगार है, अगर आपका बेटा नशा करके आ रहा है, तो इसकी दोषी बीजेपी, सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं. पूरे देश में मध्य प्रदेश की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं. मध्य प्रदेश का सपना देखने वाली बीजेपी ने यह हालात कर दिए हैं.