ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
पंजाब

लुधियाना के इस इलाके में डरे-सहमे लोग, आधा दर्जन घरों में हो गया कांड

लुधियाना: टिब्बा इलाके के अटल नगर में 2 चोरों ने इलाके के 6 घरों में घुसकर सोए हुए लोगों पर नशीली स्प्रे कर उन्हें बेहोश कर दिया और घरों से करीब 10 मोबाइल और 50 हजार रुपए चुरा लिए। घटना का पता तब चला, जब परिवार सुबह लेट नींद से जागे। फिर घर में सामान बिखरा और चोरी हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना टिब्बा के अंतर्गत आती चौकी सुभाष नगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस कोजांच में एक सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज मिली जिसमें 2 युवक नजर आए जिनके हाथों में स्प्रे की बोतल भी पकड़ी हुई थी। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

मामले की जानकारी देते हुए साहुल ने बताया कि देर रात को सभी परिवार लगभग 11 बजे तक तो जाग रहे होते हैं। 12 बजे के करीब सभी परिवार सोए थे और देर रात को अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर एक घर में घुस आए। उन्होंने अंदर घुसते ही सो रहे पारिवारिक सदस्यों पर स्प्रे किया जिसके बाद वे बेहोश हो गए थे। आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी एक-एक कर 6 घरों में घुसे और वहां से 10 मोबाइल फोन और करीब 50 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए।

इसके साथ ही घर से बैग और अन्य सामान भी साथ ले गए। सुबह जब नींद खुली तो सिर चकरा रहा था जिसके बाद देखा तो बाकी लोग भी बेहोशी जैसी हालत में थे। पता चला कि एक नहीं बल्कि 6 घरों में ऐसा हुआ है। चोरी का पता चलते ही इलाके में दहशत फैल गई। कुछ ही दूरी पर खाली प्लाट में बैग और कपड़े पड़े मिले जोकि उन्होंने घर से चुराए थे। उन्होंने पुलिस को इसी शिकायत दी। उधर, चौकी सुभाष नगर के इंचार्ज ए.एस.आई. गुरदियाल सिंह ने बताया कि आरोपी सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गए हैं। फुटेज कब्जे में ले ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button