ब्रेकिंग
नामांकन प्रक्रिया पर SC का फैसला! 'बुर्का हटाना होगा या नहीं?', चुनाव आयोग ने कहा- SIR के तहत वेबसाइ... नामांकन के बाद मची 'बिरयानी लूट'! AIMIM उम्मीदवार की पार्टी में खाने के लिए टूट पड़े लोग, सोशल मीडिय... एयर इंडिया हादसे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त! पायलट के पिता की याचिका पर केंद्र को भेजा नोटिस, मांगी रिटाय... शरद पवार का महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा हमला: 'किसानों का संसार उजड़ गया, सरकार ने कोई मदद नहीं की', अन... चित्तौड़गढ़ कांग्रेस में खुलकर आई गुटबाजी: ज़िला अध्यक्ष चयन बना 'शक्ति प्रदर्शन' का अखाड़ा, संगठन च... BJP ने गुजरात में की 'सबसे बड़ी सर्जरी'! सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा, आज ... दबंगों की क्रूरता की हद! अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक पर किया पेशाब, जातिगत गालियां दीं और जम... परीक्षा से बचने का नायाब तरीका: छात्रों ने फैलाई 'प्रिंसिपल की मौत' की अफवाह, सच्चाई जानने से पहले श... यमुना में 'जहर' कौन घोल रहा? सौरभ भारद्वाज ने मंत्री प्रवेश वर्मा पर बोला सीधा हमला, 'केमिकल क्यों ड... दीपावली पर जगमग होगा मुरादाबाद, जलेंगे 11 लाख दीप, 1500 ड्रोन से दिखेगा भव्य शो
राजस्थान

बाड़मेर में खौफनाक हादसा: टक्कर के बाद लगी भीषण आग, स्कॉर्पियो कार में जिंदा जल गए चार दोस्त, पूरे इलाके में मातम

राजस्थान के बाड़मेर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां आज सुबह यानि गुरुवार को सकॉर्पियो कार और ट्रेलर की भीषण टक्कर हो गई. कार सवार चार दोस्तों की इस हादसे में जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे जोधपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि सकॉर्पियो सवार सभी लोग गुड़ामालानी के डाभड़ निवासी थे. वो सिणधरी (बालोतरा) से गुड़ामालानी जा रहे थे.

दर्दनाक हादसा बालोतरासिणधरी मेगा हाईवे पर हुआ. जानकारी के मुताबिक, डाबड़ गांव के 5 दोस्त स्कॉर्पियो में सवार होकर सिणधरी आए थे. यहां एक होटल में खाना खाने के बाद वो रात को वापस लौट रहे थे. सड़ा सरहद क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग भड़क उठी. मौके पर चीख पुकार सुन आसपास के लोग भी मदद के लिए पहुंचे.

ट्रेलर चालक ने एक की बचाई जान

आग इतनी विकराल थी कि स्कॉर्पियो के दरवाजे जाम हो गए और चार युवक भीतर ही फंस गए. कुछ ही मिनटों में वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया. वहीं, ट्रेलर चालक ने जान जोखिम में डालते हुए स्कॉर्पियो के चालक को बाहर खींचने की कोशिश की और एक युवक को बचाने में सफल रहा. घायल युवक को सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे जोधपुर रेफर किया गया.

सूचना मिलते मौके पर पहुंचे अफसर

घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक रमेश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान, डिप्टी निरज शर्मा, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी वाकाराम चौधरी सहित, परिवहन अधिकारी प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. RGT कंपनी और नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फूट-फूट कर रोए मृतकों के परिजन

हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जले हुए वाहन और पोटलियों में रखे अवशेष देखकर परिजन बिलख पड़े. पूरे गुड़ामालानी क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button