झारखण्ड
खूंटी में खूनी वारदात: मां संग चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया बेटा, गुस्से में कर डाला ‘काम तमाम’

झारखंड के खूंटी जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां मां और चाचा के अवैध संबंध से बौखलाए बेटे ने चाचा को ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूरा मामला खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के साके गांव का है. मृतक की पहचान सामु सोय के तौर पर हुई है, जो कि अनमैरिड था. वह अपने भतीजे एतवा सोय और उसकी मां के साथ उन्हीं के घर में रहता था. एक साथ रहने के दौरान भाभी और देवर को एक-दूसरे से प्यार हो गया. एतवा के बाहर जाने के बाद दोनों लोग बंद कमरे में मिला करते करते थे. इसी बीच चाचा और मां के बीच पनपे प्यार की भनक बेटे को लग गई.
