दिल्ली/NCR
दिल्ली-NCR का मौसम बदलेगा! पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू, 27-28 अक्टूबर को कई इलाकों में हो सकती है बारिश

दिल्ली में ठंड ने धीरे-धीरे दस्तक देनी शुरू कर दी है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. तापमान में गिरावट की वजह से शनिवार को दिल्ली में इस महीने का अब तक का सबसे न्यूनतम ताममान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि वायु गुणवत्ता “खराब” श्रेणी में बनी रही. वहीं, पश्चिम विक्षोभ की वजह से दिल्ली और एनसीआर में 27-28 अक्टूबर को बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16-17°C और अधिकतम तापमान 29-32°C के बीच रहा. दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से 01-03°C कम रहा. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 8 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिमी हवाएं चलीं.






