ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
विदेश

ईरान में मौत का साया: खामेनेई सरकार ने प्रदर्शनकारियों को दी फांसी की धमकी, खूनी संघर्ष जारी

ईरान में विरोध प्रदर्शन बढ़ते जा रहे हैं. देश में शासन के खिलाफ बगावत की आग सुलगती जा रही है. लोग बड़ी तादाद में सड़कों पर उतर रहे हैं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. सड़कों पर आगजनी की जा रही है. 28 दिसंबर को यह विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे. इसी के बाद तब से लेकर अब तक यह प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं. अब तक इन प्रदर्शनों के चलते प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों की कई बार झड़प हुई है. इन झड़पों में अब तक 116 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इस बीच जहां एक तरफ हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ अयातुल्ला खामेनेई के नेतृत्व वाले शासन ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. देश के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद मोवाहेदी आजाद ने लोगों को मौत की सजा की धमकी देते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शनों में शामिल सभी लोगों को खुदा का दुश्मन माना जाएगा.

मौत की सजा की चेतावनी?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में इस तरह का अपराध करने पर मौत की सजा दी जाती है. ईरानी सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित बयान में कहा गया कि जो लोग दंगाइयों की मदद करते पाए जाएंगे, उन पर भी यही आरोप लगाया जाएगा.

ईरानी कानून की धारा 186 के अनुसार, अगर कोई समूह या संगठन इस्लामिक रिपब्लिक के खिलाफ सशस्त्र विरोध में शामिल होता है, तो उसके सभी सदस्य या समर्थक, जो जानबूझकर उसके उद्देश्यों में सहायता करते हैं, मोहारेब (खुदा के दुश्मन) माने जा सकते हैं, भले ही उन्होंने खुद हथियारबंद गतिविधियों में हिस्सा न लिया हो. धारा 190 में मोहारेब के लिए सजाएं बेहद कठोर बताई गई हैं, जिनमें फांसी, हाथ से लटकाकर मौत, दाहिने हाथ और बाएं पैर को काटना, या स्थायी आंतरिक निर्वासन शामिल है.

116 लोगों की हुई मौत

ईरान में पिछले दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. इस बीच गुरुवार को यह प्रदर्शन तेज हो गए. इसी के बाद देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया. ईरान में इंटरनेट बंद होने की वजह से ईरानी नागरिक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सेवाओं से कट गए हैं. इसी बीच समाचार एजेंसी एपी (AP) ने रविवार को रिपोर्ट किया कि अब तक जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 116 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,600 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.

ईरान के तेहरान से शुरू हुए यह विरोध प्रदर्शन अब पूरे देशभर में फैल गए हैं. ब्लूमबर्ग के अनुसार, चहारमहल और बख्तियारी, इलाम, केरमानशाह और फार्स प्रांतों में प्रदर्शनों के दौरान कई लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इसके अलावा, तेहरान में भी कई प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की खबर है.

ट्रंप ने दी चेतावनी

जहां एक तरफ ईरान में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ईरान पर दबाव बना रहे हैं. ट्रंप ने ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच हस्तक्षेप को लेकर बड़ा संकेत दिया. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, ईरान शायद पहले से कहीं ज्यादा आजादी की ओर देख रहा है. अमेरिका मदद के लिए तैयार है.

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई जब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने ट्रंप पर ईरानियों के खून से हाथ रंगे होने का आरोप लगाया था.

Related Articles

Back to top button