ब्रेकिंग
Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र... जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव का बड़ा दावा: 'अगर सुभाष चंद्र बोस के हाथ में होती कांग्रेस की कमान, तो क... Gwalior News: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का पर्दाफाश; मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर 2 ल... Mandala Crime: शादीशुदा प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर घुसा सनकी आशिक, दुष्कर्म के बाद पुलिस की गाड़ी को... टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! नागपुर में जीत के बाद भी क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस? फील्डिं... Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की ...
टेक्नोलॉजी

Grok AI का नया जलवा: अब टाइपिंग को कहें अलविदा! कैमरा घुमाएं और हर सवाल का जवाब पाएं

Grok AI पिछले कुछ समय से विवादों में घिरा हुआ है जिस वजह से इसकी नकारात्मक छवि लोगों के ज़ेहन में बस गई है, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि Elon Musk इस छवि को सुधारने के लिए ग्रोक की क्षमताओं और खूबियों का बखान करने लगे हैं. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एलन मस्क ने पोस्ट शेयर करते हुए एक वीडियो को भी साझा किया है जिसमें उन्होंने ग्रोक एआई की क्षमता को दिखाया है कि ग्रोक सिर्फ टेक्स्ट लिखकर जवाब देने तक ही सीमित नहीं है.

Grok AI Feature

एलन मस्क ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि वीडियो मोड का इस्तेमाल करें (कैमरा ऑन करें) और ग्रोक वॉयस आपको इस बात की जानकारी देगा कि आप क्या देख रहे हैं? पोस्ट में शेयर की गई वीडियो को में आप देख सकते हैं कि किस तरह से Grok आपके फोन के कैमरा के जरिए दुनिया को देख और समझ सकता है.

15 सेकंड की इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति अपने फोन में Grok App खोलता है और फिर रियल टाइम में बैक कैमरा की मदद से ग्रोक को अपने आसपास की चीजों को दिखाता है और ग्रोक भी कैमरा की मदद से सब देखता, समझता है और ग्रोक जो भी देखता है उसकी जानकारी देता है.

इस फीचर का फायदा ये है कि आपको टाइपिंग का झंझट नहीं है, आपको कुछ भी पूछना है तो टाइप करने की जरूरत नहीं है. आप ग्रोक के ASK फीचर के जरिए ग्रोक को अपने आसपास की चीजें दिखाकर पूछ सकते हैं कि ग्रोक को क्या नजर आ रहा है? कई बार होता कि हम लोग कुछ ऐसा देख रहे होते हैं जो हमें भी पता नहीं होता कि जो चीज हम देख रहे हैं वो क्या है, ऐसे में Grok AI का ये फीचर आपकी मदद कर सकता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

आप भी अगर इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले फोन में ग्रोक ऐप को ऑफिशियल गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करें. इसके बाद ऐप में गूगल या फिर X आईडी के जरिए लॉग-इन करें. ऐप लॉग-इन होने के बाद आपको चैट बॉक्स के राइट में माइक्रोफोन जैसा छोटा सा सिंबल बना दिखेगा, जैसे ही आप इस आइकन पर क्लिक करेंगे आप ग्रोक के ASK फीचर से कनेक्ट हो जाएंगे और स्क्रीन पर आपको लेफ्ट में वीडियो आइकन दिखेगा. इस आइकन पर क्लिक करते ही आपके फोन का कैमरा ऑन हो जाएगा, इसके बाद आप ग्रोक से पूछ सकते हैं कि ‘ग्रोक तुम्हें क्या नजर आ रहा है’?

Related Articles

Back to top button