ब्रेकिंग
Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र... जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव का बड़ा दावा: 'अगर सुभाष चंद्र बोस के हाथ में होती कांग्रेस की कमान, तो क... Gwalior News: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का पर्दाफाश; मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर 2 ल... Mandala Crime: शादीशुदा प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर घुसा सनकी आशिक, दुष्कर्म के बाद पुलिस की गाड़ी को... टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! नागपुर में जीत के बाद भी क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस? फील्डिं... Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की ...
विदेश

Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की राजनीति में होगी एंट्री

गाजा पीस बोर्ड गठन के तुरंत बाद हमास ने अमेरिका के साथ एक और डील की है. इसके तहत हमास के आतंकी हथियार छोड़कर फिलिस्तीन की राजनीति में प्रवेश करेंगे. यह पहली बार है, जब अमेरिका ने हमास को राजनीति में आने की मंजूरी दे दी है. अब तक अमेरिका की कोशिश हमास के लड़ाकों को फिलिस्तीन से दूर करने की थी.

स्काई न्यूज अरबिया के मुताबिक अमेरिका और हमास के बीच जो डील हुई है, उसमें चरणबद्ध तरीके से हमास के लड़ाके अपना हथियार जमा करेंगे. इसके बाद हमास के सभी लड़ाके सियासत में आ सकेंगे.

मजबूत पैरवी में जुटा था कतर और मिस्र

कतर और मिस्र की शुरू से यह कोशिश रही है कि हमास को फिलिस्तीन में स्थापित कर दी जाए. दोनों ही देश लगातार इसके लिए पैरवी में जुटा था. कतर और मिस्र का कहना था कि अगर हमास को यहां से बाहर किया गया, तो स्थिति और बिगड़ सकती है. हमास की स्थापना ही फिलिस्तीन के लोगों की रक्षा के लिए की गई थी.

हमास लंबे वक्त से फिलिस्तीन के लिए इजराइल से लड़ रहा है. अब तक हमास ही फिलिस्तीन का पूरा सिस्टम चला रहा है.

सत्ता में लाने के लिए ऐसे लिखी जा रही स्क्रिप्ट

हमास को सत्ता में लाने की स्क्रिप्ट भी अरब देशों में लिखी जा रही है. इसी मकसद के तहत आने वाले दिनों में हमास के भीतर चुनाव कराने की योजना है. 2024 में इस्माइल हानिया की मृत्यु के बाद से ही हमास का प्रमुख पद रिक्त है. हमास अब इसे चुनाव के जरिए भरने की तैयारी में है.

दरअसल, हमास चुनाव कराकर यह बताना चाहता है कि जनता के बीच अभी भी उसकी पकड़ मजबूत है. अरब मीडिया के मुताबिक अल हय्या को हमास का नया प्रमुख चुना जा सकता है. हमास से समझौता कराने में हय्या ही सबसे आगे थे.

हमास के पास अभी कितने हथियार हैं?

इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक वर्तमान में हमास के पास लगभग 6 हजार रॉकेट हैं. इसके अलावा, हमास के लड़ाकों के पास एंटी-टैंक मिसाइलें, ग्रेनेड, और आईईडी (IED) जैसे हथियार भी मौजूद हैं. हमास के लड़ाके हमले के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल करते हैं. इन सबके अलावा, हमास के लगभग हर लड़ाके के पास AK-47 जैसी खतरनाक राइफलें भी होती हैं.

इजराइली मीडिया के अनुसार, इस समय हमास के पास लगभग 30 हजार लड़ाके हैं. गाज़ा और वेस्ट बैंक के अलावा, हमास के कार्यालय तुर्की और क़तर में भी स्थित हैं.

Related Articles

Back to top button