ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
खेल

दीप दासगुप्ता बोले- रिषभ पंत की जगह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये खिलाड़ी करे विकेटकीपिंग

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक सुझाव दिया है। दीप दासगुप्ता ने कहा है कि रिषभ पंत की जगह टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग केएल राहुल को करनी चाहिए। इसके पीछे दीप दासगुप्ता ने वजह भी बताई है कि क्यों केएल राहुल से शॉर्ट फॉर्मेट में विकेटकीपिंग कराई जानी चाहिए। इससे पहले भी दीप दास गुप्ता इस तरह की दलील दे चुके हैं।

दरअसल, केएल राहुल पिछले कुछ मैचों से सीमित ओवरों में टीम की विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने के बाद से केएल राहुल लगातार वनडे और टी20 में विकेट के पीछ तैनात रहे हैं, जबकि रिषभ पंत ठीक होने के बाद भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए तरस रहे हैं। ऐसा भी नहीं है कि केएल राहुल को विकेटकीपिंग का अनुभव नहीं है। वे किंग्स इलेवन पंजाब और कर्नाटक की टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हैं।

उधर, दीप दासगुप्ता ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए कहा है कि रिषभ पंत को खुद में सुधार लाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने चाहिए, जबकि टी20 में लगातार विकेटकीपिंग केएल राहुल से करानी चाहिए। दासगुप्ता ने कहा है, “T20 क्रिकेट में निश्चित रूप से मेरा मानना है कि केएल राहुल को कीपर के तौर पर खिलाना चाहिए, क्योंकि वे जानते हैं कि कैसे कीपिंग करनी है और किस तरह बैटिंग करनी है।

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा है, “वह एक उचित विकेटकीपर है, वह तकनीकी रूप से अच्छा है। हमें लंबी अवधि में रिषभ पंत में निवेश करने की जरूरत है। आपको रचनात्मक होना होगा कि कैसे उसे सलाह दें या उसका मार्गदर्शन करें, आपको उसे कठिन प्रेम दिखाने और घरेलू क्रिकेट खेलने की आवश्यकता है। यह शर्म की बात होगी अगर वह अपनी क्षमता के अनुसार हासिल नहीं करता है।” दीप दास गुप्ता ने ये भी कहा है कि वनडे में उनको नंबर 5 पर खिलाना उचित रहेगा।

Related Articles

Back to top button