ब्रेकिंग
पंजाब के स्कूलों में Mid Day Meal को लेकर सख्त निर्देश, नहीं मानें तो होगा Action राणा बलाचौरिया हत्या मामले में बड़ी खबर, मूसेवाला के मैनेजर का नाम आया सामने शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, पंजाब-हरियाणा में धुंध का Yellow Alert आधी रात होटल पर पुलिस Raid, हिरासत में लिए गए लड़के-लड़कियां सपनों के सौदागरों के घर 'कुबेर' का खजाना! ED की छापेमारी में 4.62 करोड़ कैश बरामद; डंकी रूट के जरिए ... स्टारडम, पैसा, तकनीक और डिमांड… 25 सालों में ऐसे बदलता गया भारतीय सिनेमा बांग्लादेश की अशांति का फायदा उठा रहे 8 पाकिस्तानी आतंकी संगठन! भारत बॉर्डर के पास लगाया ट्रेनिंग कै... टैक्स कलेक्शन में बंपर उछाल! 17.04 लाख करोड़ रुपये पहुंचा सरकारी रेवेन्यू, कॉर्पोरेट और पर्सनल इनकम ... Truecaller का बड़ा धमाका! अब फ्री मिलेगा ये 'जादुई' फीचर, स्पैम कॉल्स और फ्रॉड की छुट्टी; जानें कैसे... सिर्फ पुंडरीक गोस्वामी की पत्नी ही नहीं, अपनी अलग पहचान रखती हैं रेणुका! जानें कौन हैं भक्ति मार्ग प...
मनोरंजन

जब पटौदी खानदान की बेटी को लोगों ने भिखारी समझकर दिए थे पैसे, एक्ट्रेस ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

नई दिल्ली। सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। सारा ने बहुत की कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। सारा अली खान इनदिनों एक्टर सुशांत सिंह संग रिश्ते को लेकर भी चर्चा में आईं हैं। एक्टिंग के अलावा सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसी बीच सारा का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है। सारा का ये वीडियो काफी मजेदार है। इस वीडियो में सारा बताती हैं ​कि गलती से लोगों ने उन्हें भिखारी समझ लेते हैं और उन्हें पैसे देने लगते हैं।

दरअसल, सारा अली खान का वायरल हो रहा वीडियो आज का नहीं बल्कि कई सालों पुराना है। उस वक्त सारा छोटी सी बच्ची थीं। वीडियो में सारा बताती हैं, ‘एक बार वह अपनी मां अमृता सिंह, पिता सैफ अली खान और भाई इब्राहिम के साथ आउटिंग पर गईं थीं। इसी बीच उनके मात-पिता कुछ खरीदने के लिए एक शॉप के अंदर चले गए और वह अपने भाई और हाउस हेल्प के साथ खड़ी थी।’

इसी वीडियो में सारा आगे कहती हैं, ‘मैं आचानक ही डांस करने लगी और लोग में डांस देखकर मुझे पैसे देने लगे। ये देखकर मैंने डांस करना बंद कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि मैं भीख मांग रही हूं। मैंने पैसे रख लिए। मुझे महसूस हुआ  कि पैसे मिल रहे हैं कुछ भी कर लो, करते रहो। मैंने फिर और डांस किया।’

इसके बाद सारा ने बताया, ‘जब उनके मम्मी-पापा शॉप से बाहर आए तो उनकी हाउस हैल्प ने पूरा किस्सा बतात हुए काह कि इस दौरान सारा कितनी क्यूट लग रहीं थीं। इस पर अमृता ने कहा कि क्यूट नहीं भिखारन लगी इसलिए पैसे दिए।’

सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘कुली नंबर 1’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उकने अपोजिट एक्टर वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगें। इसके अलावा सारा आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी’ में काम कर रही हैं। इसमें वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी।

Related Articles

Back to top button