Navy Recruitment 2020: जेईई मेन परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना में नौकरी में मौका, कैडेट इंट्री स्कीम में 34 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना में तकनीकी शाखा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 12वीं पास के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। इंडियन नेवी ने जनवरी 2021 से शुरू होने वाले 10+2 (बीटेक) कैडेट इंट्री स्कीम (पर्मानेंट कमीशन) भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इंडियन नेवी कैडेट इंट्री स्कीम 2020 के अंतर्गत एग्जीक्यूटिव, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के साथ–साथ एजुकेशन ब्रांच में कुल 34 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इन रिक्तियों के लिए जेईई मेन 2020 परीक्षा दे चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना के भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर विजिट करना होगा। नेवी कैडेट इंट्री स्कीम 2020 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 6 अक्टूबर 2020 से आरंभ हो चुकी है और नेवी सीईएस 2020-21 अप्लीकेशन के लिए अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गयी है।