ब्रेकिंग
मुसीबत में Jalandhar के दुकानदार! हालात बेहद खराब, देखें तस्वीरें पंजाब में बाढ़ की तबाही के बीच Exams स्थगित, आ गया बड़ा फैसला लुधियाना में भारी बारिश का खौफनाक मंजर, अलर्ट जारी मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री निवास में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी, सिर्फ समय नहीं मिलेगी ज्योतिषीय जानकारी,... 2 महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचे, जमीन पर पटका… जंग का मैदान बना अस्पताल, कमीशन के पैसों को लेकर ह... ग्वालियर: वायरल डॉग टॉमी के आधार कार्ड की सच्चाई आई सामने, कलेक्टर ने खुद दिए थे जांच के आदेश शहडोल में कार तथा ऑटो रिक्शा में आमने-सामने टक्कर, एक बच्चे की मौत और तीन घायल भोपाल के एम्स, हमीदिया और जेपी की ओपीडी में दो दिन में पहुंचे 20 हजार मरीज शहडोल के एकलव्य आवासीय विद्यालय हर्री के बच्चे अच्छा खाना न मिलने को लेकर विरोध में सड़क पर उतरे देवास में आष्टा-कन्नौद रोड पर 400 फीट गहरी खाई में गिरा मिनी ट्रक, दो लोग गंभीर घायल
देश

पश्चिम बंगाल: स्कूलों में मुस्लिम छात्रों के लिए अलग हॉल बनाने के निर्देश, ममता पर बरसी BJP

कोलकाता: ममता बनर्जी सरकार ने स्‍कूलों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं जिसको लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से जारी नए निर्देश में स्कूलों को कहा गया है कि वे मुस्लिम स्‍टूडेंट्स के लिए अलग से मिड-डे मील हॉल रिजर्व करें। यह निर्देश उन सरकारी स्कूलों के लिए जारी किए गए हैं जहां 70 फीसदी या उससे ज्‍यादा मुस्लिम स्‍टूडेंट्स पढ़ते हैं। बंगाल के कूच बिहार जिला मैजिस्‍ट्रेट की ओर से जारी आदेश में उन सरकारी सरकारी स्कूलों से जानकारी मांगी गई है जहां पर 70 फीसदी से ज्‍यादा अल्‍पसंख्‍यक बच्‍चे पढ़ते हैं। मैजिस्‍ट्रेट की ओर से इन स्कूलों को प्रस्‍ताव बनाकर भेजने को कहा गया है।
PunjabKesari
प्रस्ताव के बाद इन स्कूलों में मुस्लिम बच्चों के लिए अलग से मिड-डे मील डायनिंग हॉल बनाया जाएगा। वहीं राज्य सरकार के इस फैसले की भाजपा ने आलोचना की है और ममता बनर्जी पर निशाना साधा कि वे लोगों को बांट रही है। पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्‍यक्ष दिलीप घोष ने ट्वीट कर ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म के आधार पर छात्रों के साथ यह भेदभाव क्‍यों किया जा रहा है? इस अलगाव के पीछे कोई दुर्भावना तो नहीं है? एक और साजिश?’

स्कूलों को जारी आदेश में कहा गया कि यह निर्देश राज्‍य अल्‍पसंख्‍यक और मदरसा शिक्षा विभाग की ओर से दिया गया है। यह विभाग मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के पास है और गियास उद्दीन मुल्‍ला इस विभाग में राज्‍य मंत्री हैं। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव शुरू होने के साथ ही भाजपा और ममता सरकार के बीच तनाव की शुरुआत हुई थी जो अब काफी बढ़ चुका है। राज्य में कई हिंसक घटनाएं भी हुईं जिसमें टीएमसी और भाजपा के कई कार्यकर्त्ता मारे गए। ममता पीएम मोदी के शपथ समारोह में भी शामिल नहीं हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button