ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
टेक्नोलॉजी

लाॅन्च से पहले Mi 11 की कीमत का खुलासा, इतना मंहगा होगा ये स्मार्टफोन

नई दिल्ली। Xiaomi ने हाल ही में खुलासा किया गया था कि Mi 11 को ग्लोबल मार्केट में लाॅन्च करने वाली है और यह स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर 8 फरवरी को बाजार में दस्तक देगा। बता दें कि ग्लोबल मार्केट से पहले इसे चीन में लाॅन्च किया जा चुका है और यह दो स्टोरेज वेरिएंट में मौजूद है। वहीं अब ग्लोबल लाॅन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हो गया है। जिससे स्पष्ट होता है कि चीन की तुलना में ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन की कीमत अधिक होगी।

Mi 11 की संभावित कीमत

टिप्स्टर सुधांशु और 91Mobiles ने यूरोप में लाॅन्च होने वाले Mi 11 स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा किया है। जिसमें बताया गया है कि यूरोप में इस स्मार्टफोन में 8GB + 128GB स्टोरेज माॅडल की कीमत Euro 799 यानि करीब 69,800 रुपये होगी। जबकि 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Euro 899 यानि करीब 78,500 रुपये की कीमत के साथ लाॅन्च किया जाएगा।

चीन में लाॅन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत पर नजर डालें तो 8GB + 128GB स्टोरेज माॅडल को CNY 3,999 यानि करीब 45,300 रुपये की कीमत के साथ लाॅन्च किया गया है। वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज माॅडल की कीमत CNY 4,299 यानि लगभग 48,700 रुपये है। इससे स्पष्ट होता है कि Mi 11 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में चीन की तुलना में मंहगा होगा।

Mi 11 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Mi 11 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित मीयूआई 12 पर पेश होगा। इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। इसमें 6.81 इंच का 2K एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। जबकि 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर और 5MP का मैक्रो शूटर मौजूद होगा। फोन में वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए यूजर्स को 4,600mAh की बैटरी मिलेगी। जिसमें मी टर्बोचार्ज 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध होगा।

Related Articles

Back to top button