बहराइच: बहराइच जिले में डिप्टी सीएम का आज दौरा है। उनके दौरे की खबर मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसर सक्रिय हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी और पीएचसी को बेहतर दिखाने में जुटा हुआ है। डिप्टी सीएम किसी भी सीएचसी व पीचएसी का औचक निरीक्षण कर सकते हैं।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का जनपद में एक दिवसीय दौरा है। डिप्टी सीएम 02:30 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन पहुंचकर अपरान्ह एक निरीक्षण भवन लोनिवि बहराइच में जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ जिले में संचालित विकास कार्यों के सम्बन्ध में बैठक करेंगे।शाम 6 बजे रवाना होंगे श्रावस्तीउसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उप मुख्यमंत्री शाम चार बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कर सांय 06ः00 बजे जनपद श्रावस्ती के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
ब्रेकिंग