ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
देश

कोरोना काल के ये भी योद्धा, रोज हजारों लोगों की प्यास बुझा रहे हैं जलदूत

भिलाई। बेशक डाक्टर, नर्स, पुलिस व सफाई कर्मी कोरोना योद्धा है, पर ये जो जान जोखिम में डालकर सुबह शाम प्यासे लोगों तक पानी पहुंचाते हैं, वे भी कोरोना योद्धा से कम नहीं है। आप इन्हें कोरोना योद्धा के साथ-साथ जलदूत भी कह सकते हैं।

भिलाई की आधी आबादी को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता। कहीं लो प्रेशर की समस्या तो कहीं मार्च में ही बोरिंग सूख जाने की दिक्कत। जोन एक नेहरू नगर का नेहरू नगर, स्मृति नगर पाश इलाका है तो ज्यादातर इलाका स्लम एरिया है। उसी तरह जोन टू वैशाली नगर में भी स्लम एरिया ज्यादा है। जोन तीन मदर टेरेसा नगर व जोन चार शिवाजी नगर खुर्सीपार के न्यू खुर्सीपार को छोड़ दिया जाए तो बाकी एरिया को आप स्लम एरिया कह सकते हैं। यहीं पानी की सबसे ज्यादा दिक्कत है।

इन चार जोन में दिन रात मेहनत करते हैं टैंकर चालक

जोन एक नेहरू नगर में तीन टैंकर है। इस बार नेहरू नगर में पानी की समस्या बहुत ज्यादा नहीं है, लिहाजा ठेके से टैंकर नहीं बुलाए गए। निगम के ही तीन टैंकरों से पानी सप्लाई की जा रही है। एक टैंकर रोजाना नौ फेरा लगाता है। नेहरू नगर जोन में दो टैंकर चालक केशव और भीम। दोनों ही दिन भर में 18 से ज्यादा फेरा लगाते हैं। दोनों का परिवार है बावजूद लोगों तक पानी पहुंचाने का जोखिम उठाते हैं।

जोन दो वैशाली नगर

वैशाली नगर में शांति नगर, फौजी नगर, अंबेडकर नगर, हाऊसिंग बोर्ड व घासीदास नगर में रोजाना टैंकर की जरुरत पड़ती है। टैंकर सुपरवाइजर विनय यादव बताते हैं कि वैशाली नगर जोन में चार टैंकर हैं। इन प्यासे मोहल्लों में पानी पहुंचने की जिम्मेदारी सुरेश कुमार व दीपांकर दत्ता निभाते हैं।

जोन तीन मदर टेरेसा नगर

जोन तीन मदर टेरेसा नगर में नौ टैंकर हैं। सात निगम के तथा दो ठेका एजेंसी के। इसमें लक्षमण, मंजीत सिंह, मगन साहू, श्रीनू, चंदू, अशोक निगम के टैंकर चालक हैं, तथा अजय व गजानंद एजेंसी के। सुबह छह बजे से लेकर शाम के सात बजे तक ये लोग नौ-नौ फेरे लगाते हैं, ताकि किसी को पानी की किल्लत न हो।

जोन चार शिवाजी नगर खुर्सीपार

जोन चार में चार टैंकर है, तथा तीन चालक हैं। आशीफ खान, दीपक कुमार, प्रकाश बोरकर । ये वो योद्धा है, जो जानते हुए भी संवेदनशील इलाके में पानी लेकर जाते हैं। कहते हैं कि हम सुरक्षा का पूरा इंतजाम रखते हैं। परिवार इनका भी है, डर इन्हें भी लगता है, पर पहली प्राथमिकता है गर्मी में लोगों को पानी पहुंचाना।

वर्जन

हमें पता है कोरोना पीक पर है, कई संवेदनशील इलाके हैं। बावजूद हमें लोगों तक पानी पहुंचाना है। परिवार हमारा भी है, चिंता हमें भी है, पर पानी सर्वेपरि है।

विनय यादव, टैंकर सुपरवाइजर, नगर निगम भिलाई

Related Articles

Back to top button