ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
मध्यप्रदेश

ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता उतरे सड़क परः गैंगरेप की FIR वापस लेने बनाया दबाव, इधर स्टेयरिंग में फंसी चालक की गर्दन, बड़ी मशक्कत के बाद निकली

रणधीर परमार, छतरपुर। जिले में पिछले दिनों ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं पर हुई गैंगरेप की एफआईआर के मामले को लेकर आज ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस प्रदर्शन के दौरान ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम भी किया साथ ही कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन देने की मांग पर घंटो तक अड़े रहे।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमारे कार्यकर्ताओं पर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया है जिसको पुलिस वापस लें, नहीं तो ओबीसी कार्यकर्ता उग्र रूप धारण कर लेंगे। प्रदर्शन में कई जिलों के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे जिनकी संख्या बहुत ज्हयादा थी। कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले मेला ग्राउंड पर एक सभा की। उसके बाद सड़क पर उतर आए, जिसकी वजह से घंटों यातायात बाधित रहा। उधर इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस भी ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं की हर हरकत पर मुस्तैदी से नजर बनाए रही। जानकारी जितेंद्र कुशवाहा कार्यकर्ता, ओबीसी महासभा ने दी।

कपिल मिश्रा, शिवपुरी। करैरा थाना अंतर्गत बगेदरी में अवैध खनन करने गए युवक का ट्रेक्टर पलटने से उसकी गर्दन ट्रैक्टर की स्टेयरिंग में फंस गई। ग्रामीणों ने प्रशासन को बिना कोई सूचना दिए उसकी गर्दन स्टेयरिंग से निकाल भी ली।
जानकारी के अनुसार ग्राम बगेदरी निवासी संजीव कुशवाह अपने ट्रेक्टर-ट्रॉली लेकर मुरम खोदने के लिए गांव के बाहर स्थित जमीन पर गया था। वह खदान से मिट्टी भरकर जब ट्रेक्टर-ट्रॉली को खदान से बाहर निकाल रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे संजीव कुशवाह की गर्दन स्टेयरिंग में फंस गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने संजीव की गर्दन किसी तरह स्टेयरिंग से बाहर निकाली और ट्रैक्टर को सीधा कर उसे गांव ले गए। संजीव को कोई चोट नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button