साउथ वेस्ट दिल्ली | घटना साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत विहार इलाके के मलाई मंदिर के पास की बताई जा रही है। जहां पर तेज रफ्तार थार कार ने रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को बुरी तरह रौंद दिया है।
साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत विहार इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार थार कार ने मलाई मन्दिर के पास लगी रेहड़ी पटरी वालों को रौंद दिया। वहीं, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घटना साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत विहार इलाके के मलाई मंदिर के पास की बताई जा रही है। जहां पर तेज रफ्तार थार कार ने रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को बुरी तरह रौंद दिया है। इतना ही नहीं थार कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पास में खड़ी दो कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि थार कार के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में स्थानीय पुलिस मौजूद है और जांच में जुट गई है।