ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
व्यापार

इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आएगी Toyota Innova, जल्द होगी लॉन्च; जानिए इस ईवी में क्या होगा खास?

Toyota Electric Innova। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा बहुत जल्द अपनी ऑन डिमांड एमपीवी इनोवा का इलेक्ट्रिक अवतार भारत में पेश करेगी। कई देशों में टोयोटा इनोवा ईवी की टेस्टिंग चल रही है। तो आइए जानते हैं कि इस ईवी में क्या खास होगा?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में बहुत तेजी से पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। इसको देखते हुए अब ग्राहक इलेक्ट्रिक व्हीकल में बेहतरीन ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं। कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी हैं, जो सड़कों पर रफ्तार भर रही हैं। वहीं, इस साल ईवी सेगमेंट में कई ऑटोमेकर्स अपना कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं। इस क्रम में टोयोटा भी है। दिग्गज कंपनी टोयोटा बहुत जल्द इनोवा एमपीवी का इलेक्ट्रिक अवतार भारत में पेश कर सकती है।

टोयोटा वर्तमान में भारत और थाईलैंड में एक नई एमपीवी का परीक्षण कर रही है। नई एमपीवी अगली जनरेशन की इनोवा एमपीवी होने की उम्मीद है, जिसे 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि जकार्ता में इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में आज इसकी आधिकारिक शुरुआत से पहले इनोवा इलेक्ट्रिक का कॉन्सेप्ट लीक हुआ है।

लीक से पता चलता है कि टोयोटा इनोवा इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एक प्रोटोटाइप स्टेप में है। जापानी ऑटोमेकर भविष्य में इलेक्ट्रिक एमपीवी को चुनिंदा बाजारों में लॉन्च कर सकती है। यह कॉन्सेप्ट एमपीवी की वर्तमान जनरेशन पर बेस्ड दिखती है, जो भारत में इनोवा क्रिस्टा के रूप में बिक्री पर है। वहीं, भारतीय बाजार में स्पॉट की गई गाड़ी लीक कांसेप्ट से अलग दिखती है।

क्या होगा इसमें खास?

टोयोटा इनोवा इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट वर्तमान मॉडल के समान प्रतीत होती है। हालांकि, इसे इलेक्ट्रिक लुक देने के लिए इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। कॉन्सेप्ट में बीच में एक हेक्सागोनल फ्रेम के साथ एक शट-ऑफ फ्रंट ग्रिल है, जो एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प से घिरा हुआ है। इसके कॉन्सेप्ट इमेज से पता चलता है कि नए फ्रंट बंपर के साथ आता है, जो वर्टिकली पोजीशन फॉग लैंप हाउसिंग को समायोजित करता है। नए अलॉय व्हील्स को छोड़कर, साइड प्रोफाइल मौजूदा कार के समान दिखती है। साथ ही किनारों पर ब्लू ग्राफिक्स जोड़े गए हैं, जो इसके इलेक्ट्रिक नेचर को दर्शाता है।

क्रिस्टा के समान है ईवी इनोवा का इंटीरियर क्वार्टर पैनल के पीछे ईवी बैज और इनोवा ईवी डिकल्स भी दिखाई दे रहे हैं। एमपीवी के पीछे की तरफ प्रमुख इलेक्ट्रिक बैज मिलता है। बाकी डिजाइन नियमित IC-इंजन वाले वैरिएंट के समान है। चार्जिंग पोर्ट को लेफ्ट रियर हिस्से पर रखा गया है। वहीं, इसका इंटीरियर इनोवा क्रिस्टा के समान है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि देखने को मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button