ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
देश

गुजरात में CNG के दाम बढ़ने पर आटो चालक यूनियन ने जताया विरोध, बढ़ाया किराया

CNG Price Hike In Gujarat गुजरात में आटो चालक यूनियन ने सीएनजी के दाम बढ़ने का विरोध किया। यहां एक सप्‍ताह में सीएनजी पर 7 रुपये बढ़ चुके हैं। वहीं पिछले 1 साल में गुजरात में पेट्रोल में करीब ₹14 तथा डीजल में करीब ₹9 की वृद्धि हुई है।

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। पेट्रोल डीजल के बाहर अब गुजरात में है सीएनजी के बढ़ते दाम भी महंगाई को और ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। आटो चालक यूनियन की ओर से सीएनजी के दाम बढ़ाने पर विरोध जताया गया। अडाणी गैस ने बीते 1 सप्ताह में सीएनजी गैस में ₹7 का इजाफा किया जिसके चलते अब अहमदाबाद में सीएनजी के दाम 81.59 रु प्रति किलो हो गये। पिछले 1 साल में गुजरात में पेट्रोल में करीब ₹14 तथा डीजल में करीब ₹9 की वृद्धि हुई है। अहमदाबाद अडाणी सीएनजी स्टेशन पर सीएनजी गैस के दाम 79.59 रुपए थे जो अब 81.59 हो गए। गुजरात के दो प्रमुख आटो रिक्शा चालक यूनियन ने सीएनजी के दाम वृद्धि को वापस लेने की मांग की है उधर आटो रिक्शा चालकों ने मिनिमम रिक्शा किराया 18 से बढ़ाकर 30 रुपए कर दिए हैं।

दक्षिण गुजरात यूनियन समिति के अध्यक्ष राज भंडारी ने कहा है कि पिछले 1 सप्ताह में सीएनजी के दाम में ₹7 की वृद्धि हुई है, सीएनजी के दाम में 10 से ₹12 प्रति किलो घटाए जाने चाहिए। गुजरात राज्य आटो रिक्शा फेडरेशन के अध्यक्ष जयंती प्रजापति ने कहा है कि कोरोना से अभी उबरे भी नहीं है कि कीमतों में वृद्धि ने ऑटो चालकों की कमर तोड़ दी है। गुजरात में पिछले 7 माह में सीएनजी के दामों में 25 रुपए 30 पैसे की वृद्धि हुई है। आटो चालक अभी प्रति किलोमीटर 10 से 12 वसूल करते थे लेकिन अब प्रति किलोमीटर का चार्ज बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया है।

गौरतलब है कि गुजरात में पेट्रोल और डीजल के दाम में भी लगातार वृद्धि हो रही है पांच राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद गुजरात में पेट्रोल 103 से ₹5 प्रति लीटर तक बिकने लगा है वहीं डीजल 96 से ₹98 प्रति लीटर तक बिक रहा है 1 साल में गुजरात में पेट्रोल के दाम में करीब 14 रुपये जबकि डीजल के दाम में करीब 9 रुपये की वृद्धि देखी गई है। गुजरात में 21 मार्च तक पेट्रोल के दाम 95 से 96 रुपये प्रति लीटर थे जो अब 104 से 105 प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल के प्रति लीटर दाम 21 मार्च तक 89 से 90 थी जो अब बढ़कर 97 से 98 प्रति लीटर तक हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button