सेंसेक्स 482 अंक टूटकर 58,964 पर बंद, निफ्टी में 100 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट

Stock Market Closing 11th April: शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है और सेंसेक्स 482 अंकों की कमजोरी के साथ बंद हो पाया है.
Stock Market Closing 11th April: आज शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही कारोबार बंद हुआ है. दिनभर उतार-चढ़ाव के दायरे में रहने के बाद शेयर बाजार में लाल निशान में ही क्लोजिंग हुई है. बैंक निफ्टी और आईटी इंडेक्स के लाल निशान में कारोबार करने के कारण बाजार आज नीचे गिरा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज स्टॉक मार्केट में लाल निशान छाया रहा.
कैसे बंद हुआ बाजारएनएसई का निफ्टी आज 109.40 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 17,674.95 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 482.61 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 58,964.57 पर जाकर बंद हुआ है.
किन सेक्टोरियल इंडेक्स में रही गिरावटआज टीसीएस के तिमाही नतीजे आने वाले हैं और इससे पहले आईटी पैक में आज गिरावट ज्यादा रही. आईटी सेक्टर में 1.41 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. फाइनेंशियल सर्विसेज में आज 0.56 फीसदी की गिरावट रही और बैंक निफ्टी में 0.53 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेडिंग बंद हुई है. एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में भी गिरावट के साथ ट्रेड बंद हुआ है.
कौन से शेयर रहे टॉप लूजर्सएचसीएल टेक 2.72 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ है, वहीं एलएंटडी 2.66 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है. इंफोसिस में 2.63 फीसदी और विप्रो में 2.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा एसबीआई लाइफ में 1.53 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
किन शेयरों में रही तेजीआज के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो इसमें ग्रासिम 3.06 फीसदी चढ़ा है और अदानी पोर्ट्स 1.97 फीसदी ऊपर रहा है. जेसडब्ल्यू स्टील में 1.42 फीसदी की तेजी देखी गई है. सिप्ला में 1.40 फीसदी की मजबूती रही है और यूपीएल 1.38 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है.
आज सुबह कैसा खुला था बाजारआज सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी और सेंसेक्स 59,333 के लेवल पर खुला था. वहीं एनएसई का निफ्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ 17,740 पर खुला था.






