ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
छत्तीसगढ़

किसान हितैषी योजनाओं से जमीनी स्तर पर हुआ बड़ा बदलाव, मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन में सीएम भूपेश ने गौठान को लेकर कह दी ये बात

रायपुर. शासन की किसान हितैषी योजनाओं से जमीनी स्तर पर बड़ा बदलाव आया है. पहले 15 लाख किसानों ने धान खरीदी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. अब ये संख्या 22 लाख तक पहुंच गई है. पहले धान का रकबा 22 लाख हेक्टेयर था. अब ये बढ़कर 30 लाख हेक्टेयर हो गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये बात गुरुवार को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 76वें वार्षिक अधिवेशन में कही. इस अधिवेशन का आयोजन पाटन ब्लॉक के देवादा गांव में हुआ.

सीएम ने कहा कि हमने किसानों की तरक्की के लिए समग्र योजना बनाई. कर्ज माफी के जरिए किसानों पर पड़ा कर्ज का बड़ा बोझ हटाया. इसके साथ ही राजीव गांधी न्याय योजना के जरिए किसानों को अपनी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने का जतन किया. इसके साथ ही गौठान के जरिए पशुधन संवर्धन और खेती के संरक्षण के लिए भी काम किया गया. उन्होंने गौठान योजना के शुरू होने की पृष्ठभूमि भी बताई. उन्होंने बताया कि एक बार वे दरबारमोखली गए थे. वहां पर जब किसानों से मिले तो मालूम हुआ कि आवारा मवेशियों की समस्या बढ़ गई है. गौठान का विचार इसी दौरान मन में आया. ऐसा महसूस हुआ कि मवेशियों के रखरखाव के लिए यदि एक जगह हो तो न केवल उनका रखरखाव होगा बल्कि उनके नस्ल संवर्धन आदि का काम भी किया जा सकता है.

नरवा योजना से दूर हो रहा जल संकट

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौठान का जितना ज्यादा संवर्धन करेंगे, खेती किसानी के लिए उतना ही हितकर होगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमने जल संवर्धन की ओर ध्यान भी दिया है. नरवा योजना के जरिए भूमिगत जल के रिचार्ज के लिए बड़ा काम किया जा रहा है. चाहे खेती-किसानी की जरूरत हो या निस्तारी के लिए हो, पानी की जरूरत बड़ी जरूरत है और नरवा योजना के जरिए हमने ऐसी पहल की है कि स्थाई रूप से जल संकट दूर किया जा सकता है.

स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना शुरू की- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि पाटन क्षेत्र में हमारे पूर्वजों ने सबसे ज्यादा शिक्षा पर जोर दिया. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों के जरिए हमने अंग्रेजी माध्यम में अपने बच्चों को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले बालकों के लिए एक नया माध्यम दिया. ये सफल योजना रही है और काफी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं. जिसके चलते हमने इनकी दर्ज संख्या में एक चौथाई वृद्धि करने का निर्णय लिया है. भूमिहीन किसानों के लिए भी योजना लाई गई है. जिसमें उन्हें 7 हजार रुपये दिया जा रहे है.

महापुरुषों का किया आदर- सीएम

अधिवेशन के दौरान उन्होंने कहा कि हमने सभी समाजों के महापुरुषों को आदर दिया है और उनकी स्मृतियां सहेज कर रखी हैं. मनवा कुर्मी समाज की विभूतियों के नाम पर भी योजनाएं संचालित की गई हैं. छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल के नाम पर स्वास्थ्य योजना शुरू की गई है. स्वामी आत्मानंद के नाम पर इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंभ किए गए हैं और स्वर्गीय नरेंद्र देव वर्मा का लिखा गीत छत्तीसगढ़ का राज गीत है. उन्होंने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि समाज में बेटियां भी खूब पढ़ाई कर रही है और सार्वजनिक जीवन में अपनी जगह बना रही हैं. ये एक प्रगतिशील समाज का सूचक है.

Related Articles

Back to top button