ब्रेकिंग
पूर्व सिविल सर्जन व अकाउंटेंट के खिलाफ मामला दर्ज, कारनामा जान नहीं होगा यकीन सुबह-सुबह बज रहे खतरे के सायरन! Red Alert पर अमृतसर, लोगों के लिए जारी हुई एडवाइजरी जालंधर के इस इलाके में आधी रात सेना की वर्दी में आए संदिग्ध, मचा हड़कंप भारत-पाक सीजफायर के बाद जालंधर में अभी भी लगी पाबंदी! DC ने जारी किए आदेश भारत-पाक तनाव के बीच भक्तों के लिए Shrine Board का ऐलान, कटरा में जारी की Free सुविधा दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात... दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दि... बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल CM देवेंद्र फडणवीस ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, सीजफायर को लेकर कही बड़ी बात औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से ...
व्यापार

कटे-फटे नोटों से हैं परेशान, मुफ्त में बदलने और पूरा पैसा वापस पाने के लिए यहां चेक करें डिटेल

कटे-फटे नोट किसी भी बैंक के किसी भी ब्रांच में आसानी से बदले जा सकते हैं. अगर कोई बैंक इन नोटों को बदलने से मना करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि नोट की हालत जितनी बुरी होगी उसकी कीमत उतनी कम होती जाएगी. रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐसे नोटों को बदलने के लिए दिशा-निर्देश दे रखे हैं.

नई दिल्ली. कई बार बाजार में कोई दुकानदार आपको कटे-फटे नोट पकड़ा देता है. उस समय आपकी नजर उस पर नहीं जाती है. बाद में जब आप उसे देखते हैं तो ये सोच कर परेशान हो जाते हैं कि अब ये बाजार में चलेंगे कैसे. इसे किसे दूं या इसे बदलूं कहा. इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है.

कटे-फटे नोट किसी भी बैंक के किसी भी ब्रांच में आसानी से बदले जा सकते हैं. अगर कोई बैंक इन नोटों को बदलने से मना करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि नोट की हालत जितनी बुरी होगी उसकी कीमत उतनी कम होती जाएगी. रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐसे नोटों को बदलने के लिए दिशा-निर्देश दे रखे हैं. इन्हें जानना सभी के लिए बेहद जरूरी है.

ये हैं आरबीआई के नियमअगर आपके पास कम कीमत वाले नोट जैसे 5,10,20 या 50 रुपये के फटे नोट हैं तो ऐसे नोटों का कम से कम आधा हिस्सा हिस्सा होना जरूरी है. ऐसे में आपको इसके पूरे पैसे मिलेंगे, नहीं तो कुछ नहीं मिलेगा. यानी अगर 10 रुपये का फटा नोट है और उसका 50 फीसदी हिस्सा सुरक्षित है तो बदले में 10 रुपये के दूसरे अच्छे नोट मिलेंगे. अगर फटे हुए नोटों की संख्या 20 से अधिक है और उनकी कीमत 5,000 रुपये से ज्यादा है तो इसके लिए फीस चुकानी होगी. नोट बदलने का सीधा नियम ये है कि अगर उसमें सुरक्षा चिन्ह जैसे गांधीजी का वाटरमार्क, आरबीआई गवर्नर के दस्तखत और सीरियल नंबर दिख रहा है तो ऐसे कटे-फटे नोट बदलने से बैंक मना नहीं कर सकते हैं.

कई टुकड़ों वाले नोट भी बदल सकते हैंअगर नोट कई टुकड़ों में बंट चुका है तो उन्हें भी बदलवाने का नियम है. लेकिन इसमें समय ज्यादा लगता है. इसके लिए रिजर्व बैंक की ब्रांच में पोस्ट के जरिये ये नोट भेजना होता है. रिजर्व बैंक को अपना बैंक अकाउंट नंबर, ब्रांच का नाम, IFSC कोड, नोट की वैल्यू की जानकारी भी देनी पड़ती है.

रिजर्व बैंक इन कटे-फटे नोटों को बैंकिंग सिस्टम से हटा देता है और इसकी जगह नए नोट छापता है. पहले  इन नोटों को रिजर्व बैंक जला देता था. अब इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में रिसाइकल किया जाता है और उससे कागजी चीजें बनाई जाती हैं जिन्हें बाजार में बेचा जाता है.

Related Articles

Back to top button