ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
मध्यप्रदेश

खरगोन दंगा: 106 फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित, आज से कर्फ्यू में भी 6 घंटे की मिली छूट

हेमंत शर्मा, खरगोन। खरगोन दंगा में शामिल 106 आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है। एसपी रोहित काशवानी (Superintendent of Police Rohit Kashwani) ने सभी आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। फरार आरोपियों को पकड़ाने में मदद या सूचना देने वालो को इनाम दिया जाएगा। वहीं रामनवमी के दिन साम्प्रदायिक हिंसा में अब तक 159 आरोपियों को अबतक जेल भेजा जा चुका है। दंगे के बाद दर्ज 63 एफआईआर के अनुसार कुल 265 आरोपी बनाए गए हैं। वहीं 2 आरोपियों पर रासुका लग चुका है। जांच में एक अन्य युवक को भी कुल्हे में गोली लगने की पुष्टि हुई है।

वहीं एसपी पर गोली चलाने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपी की पहचान वसीम नाम के रूप में हुई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Miner Narottam Mishra) ने बताया कि आरोपी वसीम अभी फरार चल रहा है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दो आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई

खरगोन हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 159 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो दंगाईयों पर रासुका (Rasuka) (एनएसए-national security law) की कार्रवाई की गई है। बुधवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मोहसिन और नवाज नाम के दो आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की गई है।

कर्फ्यू में 6 घंटे की छूट

खरगोन शहर में जारी कर्फ्यू में आज यानी बुधवार से खरगोन में सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक की छूट दी गई है। इस दौरान सरकारी दफ्तर और बाजार पूरी तरह खुले रहेंगे। आज बाजारों में आम लोगों की अच्छी खासी रौनक देखी गई। पोस्ट ऑफिस, बैंक समेत ज्यादतर दुकानें खुली। कलेक्टर अनुग्रहां पी ने बताया कि कल वरिष्ठ अधिकारी खरगोन पहुंचे थे। जहां उन्होंने दंगा पीड़ितों से मुलाकात की थी। उसके बाद हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि कर्फ्यू में छूट की अवधि को बढ़ाया जाए। यह निर्णय प्रशासनिक अधिकारी और सभी वर्गों के साथ बैठ कर लिया गया। फिलहाल शहर में शांति है।

Related Articles

Back to top button