ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

सड़क पर एटीट्यूड दिखाकर चल रही थी लड़की, तभी नाले में हुई धड़ाम- देखें वीडियो

Ladki Ka Video: इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक लड़की सड़क पर खड़े लड़के को एटीट्यूड दिखा रही थी. लेकिन फिर जो हुआ हंसी का पात्र बन गई.

Ladki Ka Video: कुछ लोगों को एटीट्यूड दिखाने का बहुत शौक होता है. और कुछ के स्वभाव में ही ये होता है. लेकिन हमेशा एटीट्यूड में रहने से कभी-कभार तगड़ा नुकसान भी हो जात है. कुछ लोग भरी महफिल में हंसी के पात्र भी बन जाते हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो आए दिन वायरल होते हैं. अब फिर से एक वीडियो सामने आया है, जो एक लड़का-लड़की से जुड़ा हुआ है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की सड़क पर खड़े लड़को को एटीट्यूड देकर चल रही थी. लेकिन तभी कुछ ऐसा हो गया कि वो हंसी का पात्र बन गई.

नाले में गिर गई लड़की

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की स्टाइलिश कपड़ों में काफी सुंदर दिख रही होती है. उसने ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी किया हुआ था. वो आगे चलती है तो उसे एक लड़का दिखाई देता है. लड़कों को देख लड़की तगड़ा स्वैग दिखाती है लेकिन यही चीज उस पर भारी पड़ जाती है. उसने आगे बिना देखे कदम बढ़ा दिए और नाले में गिर गई. वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है

यहां देखें वीडियो:

हंसी का पात्र बनकर रह गई लड़की

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की को एटीट्यूड दिखाना कितना भारी पड़ गया. वीडियो को देख लोग धड़ाधड़ हंसी की इमोजी पोस्ट किए जा रहे हैं. वीडियो को butterfly__mahi नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. हालांकि, इस वीडियो को देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे जानबूझ कर क्रिएट किया गया है. ये कोई हादसा नहीं है. ऐसे वीडियो लोगों को हंसाने के उद्देश्य से क्रिएट किए जाते हैं.

Related Articles

Back to top button