ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
छत्तीसगढ़

बालोद में 25 लाख गुम होने का मामला : यदि रास्ते पर मिले पैसे कोई रख ले तो ये चोरी नहीं, जानिए मामले में कोर्ट ने पुलिस को क्या हिदायत दी

बालोद. 25 लाख रुपये गुम हो जाने के मामले में नया मोड़ आया है. एक तरफ जहां पुलिस ने व्यापारी के बयान के आधार पर आरोपी दंपत्ति के खिलाफ धारा 379 यानी चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया. तो वहीं अब कोर्ट ने घटना को ध्यान में रखते हुए चोरी की धारा हटाने और सरकारी वकील से मिलने की हिदायत दी है.

दरअसल मामला सोमवार दोपहर का है. जब बालोद के एक बड़े थोक व्यापारी ताराचंद सांखला का बेटा 25 लाख रुपये लेकर अपने घर से बैंक जा रहा था. इसी दौरान शहर के पुराना बस स्टैंड के पास उससे पैसों से भरा बैग गिर गया. जिसके बाद व्यापारी ने बालोद थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पुलिस को कोर्ट की हिदायत

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन के दौरान 24 घंटे में 25 लाख से भरे बैग सहित मामले में दानीटोला निवासी दंपत्ति को गिरफ्तार किया. जिसके बाद जब दोनों को बालोद जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया तो, कोर्ट ने पुलिस की ओर से उन दोनों के खिलाफ लगाए गए चोरी की धारा 379 को सुधार करने की हिदायद दी साथ ही पुलिस को सरकारी वकील से मुलाकात करने की बात कही.

दंपत्ति को मुचलके पर छोड़ा

पुलिस मामले को खारिज करती है या समझौता करने के लिए दोनों पक्षों को राजी करती है ये अभी स्पष्ट नहीं है. फिलहाल बालोद पुलिस का कहना है कि धारा 403 के तहत मुकदमा दर्ज कर इस्तगासा पेश किया जा रहा है. दंपत्ति को मुचलके पर छोड़ दिया गया है.

Related Articles

Back to top button