ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
मध्यप्रदेश

बड़वानी जिले की गौरव महोत्सव यात्रा में लोकगीतों पर झूमे मंत्री और संसद सदस्‍य

बड़वानी; बड़वानी जिले की 25 वीं वर्षगांठ पर सात दिवसीय गौरव महोत्सव मनाया जा रहा है। राजघाट पर मां नर्मदा की महाआरती के बाद बस स्टैंड से कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसमें अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने देर तक नृत्‍य किया। बैंडबाजे के साथ निकली यात्रा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सदस्य डा सुमेरसिंह सोलंकी, सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा, एसपी दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अफसर-कर्मी आदिवासी लोकगीतों पर झूमे। इस दौरान सांसद गजेंद्र पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी ने बैंडबाजे की धुन पर नाच रहे मंत्री, कलेक्टर, एसपी व अन्य लोगों पर से नोट न्यौछावर कर ढोल बजा रहे ढोली को दिए। वहीं मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने भी ऐसा किया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद जनप्रतिनिधियों ने सफाई देते हुए कहा कि अंचल में शोभायात्रा व मंगल आयोजन आदि में नाचने के दौरान नोट न्यौछावर कर ढोल बजाने वाले ढोली को देने की क्षेत्रीय परंपरा है। इसमें कोई राजनीति नहीं है। गौरतलब है कि आदिवासी लोकगीतों पर यात्रा में बड़ी संख्या में लोग झूमे। वहीं महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंगलगीत गाते हुए चल रही थी। ट्रैक्टर-ट्राली पर झांकी आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा में विविध संस्कृति के रंग दिखाई दिए। निमाड़ अंचल सहित अन्य राज्यों के कलाकारों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां देकर अपनी कला-संस्कृति का प्रदर्शन किया। प्रमुख मार्गों से निकली यात्रा का विविध संगठनों ने स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button