देश
वाटर टैंक पर चढ़ की गांव के मुखिया की शिकायत, नहीं चुका रहा पैसे

हैदराबाद। कृष्णा जिले के हरीशच्रदंपुरम गांव में रहने वाले बुजुर्ग दंपती ने वाटर टैंक पर चढ़कर सार्वजनिक तौर से गांव के मुखिया की शिकायत की। दरअसल, एक जमीन के सौदे में गांव के मुखिया ने दंपती से 50 लाख रुपये लिए थे जो उन्हें वापस नहीं कर रहा है।






