दो शातिर चोर गिरफ्तार…पुलिस ने बैटरी चोर गैंग का किया खुलासा, टॉवरो से करते थे चोरी

सिद्धार्थनगर जिले में एसओजी सर्विलांस व बांसी पुलिस ने बैट्री चुराने वाले गैग का खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर चोर गिरफ्तार कर उनके पास से 8 बैट्री 1 पिकप व 20 हजार नगदी और चोरी करने के उपकरण बरामद किया है। कई थाना क्षेत्रों से मोबाइल टावरों में चोरी की थी। बांसी थाना क्षेत्र के काजी रूधौली नहर पुल के पास से गिरफ्तारी हुई है। एएसपी सिद्धार्थ ने प्रेस वार्ता का जानकारी दी है।
रात में चोरी करते थे आरोपी
पुलिस टीम की पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा गैंग बनाकर दूर-दराज के मोबाइल टावरों की रेकी करते है, जिस टावर पर गार्ड नही रहता है वहां हमलोग रात्रि में जाकर बैट्री चुरा लेते है और उसको पिकअप पर रखकर उसके उपर प्लाईवुड रख देते है जिससे बैट्री दिखाई न दे। चोरी की गयी बैट्री को अपने सहयोगी अब्दुल हक के कबाड़ की दुकान, जो भारत भारी डुमरियागंज में रख देते है। वहां से बैट्री दिल्ली के एक व्यापारी को बेच देते है। अभियुक्तगण द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर के उपरोक्त थानों व जनपद बस्ती के थाना रूधौली वाल्टरगंज,सोनहा में भी बैट्री चोरी करना स्वीकार्य किया गया। इस घटना में अन्य 03 लोगों की संलिप्ता प्रकाश में आयी है।






